...

क्या फरार चल रहे अमर उईके के ऊपर इनाम घोषित करेगी डिंडोरी पुलिस


हाई कोर्ट से अमर उईके के अधिवक्ता ने अग्रिम जमानत की याचिका लिया वापिस
 डिंडोरी जिले में सहायक आयुक्त के पद पर पदस्थ रहते हुए भारी भरकम भ्रष्टाचार करने वाले अमर एक के विरुद्ध 21 फरवरी को डिंडोरी के सिटी कोतवाली थाने में 409 ,420 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था तब से ही अमर ऊईके फरार चल रहे हैं जिन्हें डिंडोरी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई । अमर उईके की अग्रिम जमानत याचिका न्यायालय सत्र न्यायाधीश डिंडौरी ने 27 फरवरी को खारिज कर दिया था जिसके बाद अमर उईके ने 02 मार्च को उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की याचिका दायर किया था जिसके सुनवाई 11 मार्च को होना था उच्च न्यायालय में जस्टिस प्रमोद कुमार अग्रवाल के समक्ष अग्रिम जमानत की याचिका की सुनवाई के दौरान अमर उईके के अधिवक्ता ने अचानक अग्रिम जमानत याचिका वापिस ले लिया जिसके बाद उच्च न्यायालय में इस प्रकरण को खारिज कर दिया। उच्च न्यायालय से याचिका खारिज होने के बाद अब सबकी नजर डिंडौरी पुलिस के ऊपर टिकी हुई है जानकारों की मानें तो पुलिस ऐसे मामले में अक्सर फरार आरोपियों के विरूद्ध ईनाम घोषित करती है ऐसे में देखना यह है कि इस पूरे मामले में पुलिस फरार चल रहे अमर उईके के ऊपर ईनाम घोषित करती है या नही।