...

मतदान से पहले कोतवाली पुलिस ने पकड़ा 153 लीटर अवैध

इन दिनों सिवनी विधानसभा के चुनाव में सबकी नजर टिकी हुई है। मतदान के कुछ घंटे शेष बचे है इस बीच  सिवनी विधानसभा क्षेत्र में शराब की धरपकड़ प्रारंभ हो गई । बताया जाता है कि आज कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने तिलक वार्ड के एक खंडहर मकान में दबिश दिया तो पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गई ।बताया जाता है कि जिस जगह पुलिस ने दबिश दिया वहां लगभग 153 पेटी अंग्रेजी शराब रखी हुई थी जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख बताई जा रही है। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेल्वे स्टेशन रोड़ तिलक वार्ड में एक खंडहर नुमा मकान में शराब का जखीरा रखा हुआ है। तब जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुद्त्त शर्मा व एस डी ओ पी पुरुषोत्तम मरावी के मार्गदर्शन में कोतवाली टी आई सतीश तिवारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमे उप निरीक्षक राहुल काकोडिया,संपत्ति मरावी सहायक उप निरीक्षक संतोष बेन, आरक्षक अमित रघुवंशी,नितेश राजपूत,इरफान खान, अजय धुर्वे,विशाल भागरे, गौरीशंकर राणा,विशाल कपाले, शिवम बघेल, अरविंद मंडराह, महिला आरक्षक फरहीन, रीना धुर्वे ने दबिश दिया। पुलिस की इस कार्रवाई में 153 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की गई इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी अरविंद साहू पिता तिजबा साहू को गिरफ्तार किया। पुलिस से पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मतदान के एक दिन पहले इतनी बड़ी मात्रा में किसने शराब रखा था पुलिस को मिली इस सफलता के लिए एसपी राकेश कुमार सिंह ने कोतवाली पुलिस को बधाई देते हुए पूरी टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा किया। उल्लेखनीय कि जब चुनाव शुरू हुआ था तब से ही सिवनी में शराब व्यवसाय को लेकर जमकर बातचीत हुआ करती थी बीते दो दिनों के भीतर सिवनी मुख्यालय सहित आसपास क्षेत्र में बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी गई जो यह बताने के लिए काफी है कि सिवनी में विकास के नाम पर चुनाव नहीं हो रहे बल्कि कुछ लोगो ने मतदाताओं को शराब और पैसे में खरीदने का काम शुरू कर दिया है जो  दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक हो सकता है।