...

03 साल बाद भी नही बन पाया भीम गढ़ का पुल आसपास के ग्रामीण हो रहे परेशान

सिवनी महाकौशल। लगभग 3 साल पहले अगस्त के महीने में तेज बारिश के चलते सिवनी जिले के दो पुल बह गए थे जो आज तक नहीं बन पाए जिनमें से एक भीमगढ का पुल है। वर्तमान में उक्त पुल क्षेत्र के लोगो के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है जहां से ना तो एम्बुलेंस गुजर पाती है और ना ही स्कूली बच्चे, स्थिति यह हो गई है की लोगो को जान हथेली पर रखकर जाना पड़ता है। क्षेत्र के लोगो को उम्मीद थी कि विधानसभा चुनाव से पहले उक्त पुल का ठेका हो जाएगा लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ होता दिखाई नही दे रहा। हालांकि इस मामले में विधायक राकेश पाल सिंह का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और शीघ्र ही एंजेसी तय कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस मामले में भीमगढ और उसके आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि जब तक टेंडर नहीं होगा तब तक हम ऐसे अधूरे पुल से आना जाना कैसे करेंगे? सूत्र बताते हैं कि क्षेत्रीय लोगों ने अब यह निर्णय लिया है कि आपस में कुछ राशि एकत्रित करते हुए पुल में इतना तो काम कर लिया जाए ताकि लोग आसानी से आना-जाना कर सके और उनकी जान बच सके। उल्लेखनीय है की वर्ष 2011-12 में लगभग चार करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी ब्रिज कारपोरेशन के द्वारा डेढ़ सौ मीटर लंबा भीमगढ़ का पुल बनाया गया था जो 09 साल के बाद तेज बारिश में बह गया जो वर्तमान में परेशानी का कारण बना हुआ है।