ENG Vs AUS: उस्मान ख्वाजा ने उड़ा दी है इंग्लैंड के गेंदबाजों की नींद, एशेज में जमकर बोल रहा है बल्ला
वर्ल्ड कप 2023 में मोहाली को एक भी मैच की मेजबानी न मिलने का मुद्दा गरमाता जा रहा है। पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बड़े अधिकारियों को चिट्ठी भेजी। इस शिकायती पत्र में गुरमीत सिंह ने अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह से उन मानदंडों पर सवाल किए हैं, जिसके तहत मोहाली को वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले शहरों की सूची से बाहर कर दिया गया।क्रिकेट विश्व कप 2023 की शुरुआत अहमदाबाद में पांच अक्टूबर से होने वाली है। बीसीसीआई प्रमुख को लिखे अपने पत्र में हेयर ने कहा कि पंजाब के पास सबसे अच्छा खेल बुनियादी ढांचा है। उन्होंने यह भी बताया कि मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम को दो विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबलों की मेजबानी करने का भी गौरव प्राप्त है।
वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक 100 दिन पहले आईसीसी ने बीसीसीआई के साथ मिलकर शेड्यूल जारी किया था। आयोजन स्थल में मोहाली का नाम न देखकर हर किसी को हैरानी हुई थी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर, भारत को धर्मशाला में न्यूजीलैंड और लखनऊ में इंग्लैंड से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, केवल दो टीमें जिन्होंने उन्हें 2019 विश्व कप में हार दी थी। इंग्लैंड के खिलाफ, भारत अपना एकमात्र लीग मैच चार साल पहले एजबेस्टन में हार गया था, इससे पहले ब्लैककैप्स ने मैनचेस्टर में सेमीफाइनल में 24 घंटे तक चले बारिश से प्रभावित मैच में 18 रन से जीत के साथ उसे बाहर कर दिया था।
2 ENG Vs AUS: उस्मान ख्वाजा ने उड़ा दी है इंग्लैंड के गेंदबाजों की नींद, एशेज में जमकर बोल रहा है बल्ला
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही एशेज 2023 सीरीज में कंगारू ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का बल्ला जमकर बोल रहा है. इस इंग्लिश समर में वह दोनों टीमों के बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले काफी बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए हैं. एजबेस्टन टेस्ट के बाद लॉर्ड्स टेस्ट में भी उस्मान के बल्ले से टीम की दूसरी पारी में अर्धशतक देखने को मिला है.
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल जब बारिश की वजह से जल्द खत्म हो गया तो उस समय उस्मान ख्वाजा 58 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे. उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति दूसरे टेस्ट मैच में भी काफी मजबूत हो चुकी है. तीसरे दिन के अंत तक कंगारू टीम के पास 221 रनों की बढ़त हो गई थी.
उस्मान ख्वाजा के बल्ले से एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के पहले मुकाबले में 141 और 65 रनों की पारी देखने को मिली थी. यह दोनों ही पारी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए मैच में काफी अहम साबित हुई. ख्वाजा अब तक इस टेस्ट सीरीज में 4 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं, जिसमें वह 90 के अधिक के औसत के साथ 281 रन बना चुके हैं.
इस साल अब तक बना चुके 800 से ज्यादा रन
साल 2023 में उस्मान ख्वाजा का टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन देखा जाए तो वह अब तक काफी बेहतरीन देखने को मिला है. ख्वाजा ने इस साल खेले 8 मैचों में अब तक लगभग 68 के औसत से 822 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं. ख्वाजा के लिए साल 2022 का साल अब तक उनके टेस्ट करियर का सबसे बेहतरीन साल रहा है. इसमें वह 11 मैचों में 67.50 के औसत से 1080 रन बनाने में कामयाब हुए थे, जिसमें 4 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां शामिल थी.