09 साल बाद बीएमओ डॉ. जगदीश प्रसाद के विरूद्ध हुई एफआईआर दर्ज
सिवनी महाकौशल। लखनादौन के अस्पताल में पदस्थ रहे बीएमओ डॉ. जगदीश प्रसाद की लापरवाही के चलते साढ़े तीन साल पहले 01 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई थी। इस पूरे मामले में लखनादौन पुलिस ने लापरवाह डॉक्टर जगदीश प्रसाद के विरूद्ध धारा 304 ए ताहि के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2014 को महेश झारिया के एक वर्षीय पुत्र खमलेश को हार्निया बीमारी के चलते डॉ. जगदीश प्रसाद के पास ले जाया गया था जिसने खमलेश झारिया का ऑपरेशन किया था लेकिन जब 3 महीने बाद भी वह ठीक नहीं हुआ तो परिजन पुन: उसे जगदीश प्रसाद के पास ले गये तब 18 अक्टूबर 2014 को जगदीश प्रसाद ने अपने निजी क्लीनिक में खमलेश झारिया का ऑपरेशन किया जबकि जिस जगह डॉ. जगदीश ने ऑपरेशन किया था वहां ना तो पर्याप्त ऑक्सीजन थी और ना ही जीवनरक्षक दवाईयां जिसके चलते खमलेश झारिया की मौत हो गई थी तब पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच प्रारंभ कर दिया था। बताया जाता है कि इस पूरे मामले में बिसरा जांच के लिए सागर भेजा गया था वहीं तत्कालीन अनुविभागीय दंडाधिकारी लखनादौन ने जांच प्रारंभ करते हुए मृतक क पिता महेश झारिया, मृतक के नाना रम्मू झारिया एवं डॉ. संजय जैन के कथन लिये थे। वहीं इस मामले की विभागीय जांच भी की गईथी।बताया जाता है कि लखनादौन पुलिस को जब दस्तावेज मिले तो पुलिस ने जिला अभियोजन अधिकारी से अभिमत लिया और लापरवाह डॉक्टर जगदीश प्रसाद के विरूद्ध धारा 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध किया।