12 साल पहले जमीन खरीदने वाली हैदराबाद की कंपनी को नायब तहसीलदार ने नोटिस किया जारी
आखिरकार हैदराबाद की व्ही.एन.एस. रियालिटी प्रायवेट लिमिटेड हैदराबाद की कंपनी को न्यायालय नायब तहसीलदार घंसौर वृत्त कहानी के नायब तहसीलदार अरूण दुबे ने नोटिस जारी करते हुए 10 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। असल में दैनिक महाकौशल एक्सप्रेस ने गतांक में समाचार प्रकाशित करते हुए उल्लेख किया था कि 12 वर्ष पहले व्ही एन एस रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद ने लगभग 350 एकड़ जमीन थर्मल पावर प्लांट प्रोजेक्ट लगाने के उद्देश्य से क्रय की गई थी। तब कंपनी की तरफ से भू अर्जन अधिनियम 1994 की धारा 41 के अनुसार जनरल मैनेजर कोडुरू साबा शिवाराव पिता व्यंकटरमैया निवासी नेताजी रिंग रोड़ हैदराबाद आंध्रप्रदेश तथा राज्यपाल म.प्र. की ओर से तत्कालीन कलेक्टर अजीत कुमार के द्वारा 19 अक्टूबर 2011 को अनुबंध संपादित किया गया था जिसका प्रकाशन म.प्र. असाधारण राजपत्र दिनांक 11/11/2011 को प्रकाशित किया गया था उक्त पॉवर प्लांट के लिए जिन किसानों की जमीन कंपनी ने क्रय किया था उन किसानों को यह आश्वस्त किया गया था कि भूमिधारक के परिवार से कम से कम एक सदस्य को योग्यता अनुसार कार्य पर लगाया जायेगा। लेकिन कंपनी ने थर्मल पॉवर का प्रोजेक्ट शुरू किया ही नही बाद में उक्त कंपनी ने हैदराबाद की ही अन्य कंपनियों को जमीन बेच दिया जिसका सीमांकन किया जा रहा है। बताया जाता है कि किसानों ने भी एसडीएम व नायब तहसीलदार से शिकायत किया था। नायब तहसीलदार अरूण दुबे ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि जनवरी 2024 में किसानों की उक्त भूमि कंपनी के द्वारा अन्य कंपनियों को बेच दी गई जिसकी जानकारी संबंधित किसानों को नही दी गई। इस मामले में नायब तहसीलदार ने कंपनी को नोटिस जारी करते हुए 15 मई तक न्यायालय में उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि हैदराबाद की व्ही एन एस रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 350 एकड़ जमीन खरीदा था जिसे उन्होने हैदराबाद की ही लगभग 05 कंपनियों को जनवरी 2024 में थर्मल पॉवर प्लांट के नाम से खरीदी गई जमीन बेच दिया और उसकी रजिस्ट्री भी हो गई। जिन कंपनीयों को हैदराबाद की व्ही एन एस रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने जमीन बेची है उनमेें हैदराबाद की ही व्ही.एम.एस. रियेलिटी प्रायवेट लिमिटेड हैदराबाद आंधप्रदेश, जिसके प्रतिनिधी निवारा चक्रवर्ती कोडुरू पिता कोडुरू सत्य नारायण निवासी जुपल्ली होम्स तेलंगाना, एन.एस. (नॉर्थ 24 परगनास) रियेलिटी प्रायवेट लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधी अनंत नारायण वेणुगोपालन पोलियाची पिता वेणुगोपालन अनंत नारायण निवासी मल्लपुर कपरा रंगारेडी आंधप्रदेश, खलघाट रियेलिटी प्रायवेट लिमिटेड जिसके अधिकृत प्रतिनिधी पंचकुला व्यकंट श्री निवासी पिता स्व. श्री पंचगुलाल व्यंकट चंद्रशेखर निवासी आर्मी पब्लिक स्कूल के सामने हैदराबाद, बी.एस.एल. एग्रो फार्मस एण्ड प्रॉपर्टी प्रायवेट लिमिटेड अधिकृत प्रतिनिधी जी.ब्रम्हानंद राव निवासी तीसरा माला बंजारा हिला खैराताबाद हैदराबाद को बेच दिया जिसका सीमांकन किया जा रहा है जिसे दैनिक महाकौशल एक्सप्रेस ने प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद नायब तहसीलदार अरूण दुबे ने कंपनी को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।