...

150 के बजाए 50 सीटो के साथ शुरू होगा सिवनी का मेडिकल कॉलेज-----


लगभग 328 करोड़ की लगात से बनाए गए मेडिकल कॉलेज शुरू होने की उम्मीद जागी है। बताया जाता है कि 25 जुलाई 2024 को नेशनल मेडिकल कमीशन( एन एम सी) की बैठक डॉक्टर बी एन गंगाधर की अध्यक्षता में अपील समिति की एक बैठक आयोजित की गई थी। उक्त बैठक में डॉक्टर गंगाधर के अलावा प्रोफेसर दत्तेश्वर होटा,डॉक्टर एम के रमेश एन एम सी के सचिव एवं संयोजक एन एम सी प्रोफेसर बी निवास शामिल हुए थे। बताया जाता है कि सिवनी में मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाने के लिए मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. परवेज अहमद सिद्दीकी सिवनी पहुंचे थे।  अपील समिति ने एन एम सी अधिनियम 2019 की धारा 28 (5) के तहत अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने के लिए डीन डॉ. परवेज अहमद सिद्दीकी को सुना। डीन डॉ. परवेज अहमद सिद्दीकी ने अपना तर्क और दलील रखते हुए अपील समिति से मेडिकल कॉलेज प्रारंभ कराने का भरसक प्रयास किया। बताया जाता है कि इस दौरान परवेज अहमद सिद्दीकी ने अपील समिति के सामने कुछ दस्तावेज और रिकॉर्ड भी रखे इसके बाद अपील समिति ने दस्तावेज और रिकॉर्ड का सत्यापन किया। बताया जाता है कि नेशनल मेडिकल कमिश्न ने मेडिकल कॉलेज सिवनी में उपलब्ध सभी इनपुट को ध्यान में रखते हुए 50 सीटो के साथ एम बी बी एस कॉलेज प्रारंभ करने की अनुमति दी गई। हालांकि एन एम सी ने मेडिकल कॉलेज को शपथ पत्र देने के लिए भी कहा है। 

                                             फैकल्टी की कमी के कारण नहीं मिली थी अनुमति-------

 याद दिला दे की 24 जून 2024 को नेशनल मेडिकल कमिशन की टीम सिवनी पहुंची थी और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था । उस समय टीम ने पाया था कि मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने के लिए पर्याप्त फैकल्टी नहीं है जिसके कारण इस वर्ष मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने में ग्रहण लग गया था। जिसके बाद डीन परवेज एहमद सिद्दीकी ने अपील समिति के सामने अपील किया और सिवनी में मेडिकल कॉलेज संचालन का रास्ता खुलवाया । बताया जाता है कि सिवनी मेडिकल कॉलेज में 35 से बढक़र 40 फैकल्टी हो चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि राज्य शासन 60 से 70 फैकल्टी की व्यवस्था कर सकता है। फिलहाल नेशनल मेडिकल कमिश्न ने सिवनी में सिर्फ 50 सीट की अनुमति दिया है।