24 घंटे में विधायक दिनेश राय ने स्वीकृत कराई मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान की राशि
बीती 04 जुलाई को भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित संविदा महापंचायत में शामिल होने के उपरांत घर वापस लौट रहे लखनादौन जनपद पंचायत में कार्यरत महेन्द्र लाडिय़ा एपीओ मनरेगा, स्व.अन्न्त कुमार शर्मा ब्लाक समन्वयक एबीएम एवं नितिन कविश्वर उपयंत्री मनरेगा के खड़े वाहन को बरेली नरसिंहपुर में ट्रक द्वारा टक्कर मार देने से वाहन में सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हुए जिसमें से अन्न्त कुमार शर्मा की घटना स्थल पर ही मृत्युु हो गई, जबकि कविश्वर को मामूली चोट लगी लेकिन महेन्द्र लाडिय़ा को रीड़ की हडडी में गंभीर चोट आई जिससे उन्हें तत्काल जबलपुर मेट्रो हास्पिटल में भर्ती कराया गया। महेन्द्र लाडिय़ा को स्पाईनल इंजूरी होने के कारण डॉ. ने कालर बोन और रीढ़ की हडडी में फेक्चर होने से तत्काल आपरेशन की सलाह दी । आपरेशन के लिये राशि की उपलब्धता हेतु जिले एवं जनपद के संयुक्त मोर्चा संघ संविदा साथियों के द्वारा भरसक प्रयास किया जाकर विधायक दिनेश राय मुनमुन से निवेदन किया। तब विधायक श्री राय ने प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अथक प्रयास से महेन्द्र लाडिय़ा के इलाज हेतु मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से आवेदन करने के 24 घंटे के अंदर 1.50 लाख रूप्ये स्वीकृत कर संबंधित को प्रदाय की गई । संविदा संघ की ओर से एवं श्री लाडिय़ा के परिवार ने विधायक दिनेश राय मुनमन एवं मुख्यमंत्री को समस्त संविदा महासंघ एवं संयुक्त मोर्चा द्वारा आभार व्यक्त किया है