...

960 करोड़ की साउंड प्रूफ हाइवे में दरार के मामले में क्यों मौन है सांसद बिसेन

सिवनी-बालाघाट संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर दलसिंह बिसेन एक ऐसे नेता है जो पत्र लिखकर अपनी राजनीति चमकाने के मामले में माहिर है। सांसद ढालसिंह बिसेन के बारे में यह भी कहा जाता है कि केंद्र सरकार से मिलने वाली उपलब्धि का श्रेय लेने का वह कोई मौका नहीं छोड़ते लेकिन जब केंद्र की योजनाओं में घटिया काम, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे उठते है तो वह चादर तान कर सो जाते है। पिछले दो दिनों से मोहगांव से खवासा तक लगभग 960 करोड़ की लागत से बने पहले साउंड पू्रफ हाइवे में दरार आने का मामला सामने आया। कांग्रेस ने इसे 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार का कारनामा बताया लेकिन छोटी-छोटी सौगात में बड़ा श्रेय लेकर विज्ञप्ति छपवाने वाले सांसद ढालसिंह बिसेन पूरी तरह मौन धारण किए हुए है। जबकि जिस जगह हाइवे में दरार आई है वह बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र का ही हिस्सा है।  
कांग्रेस के आरोपों का भी नही दे पा रहे जवाब
वर्तमान में सिवनी जिले की भाजपा हाइवे में आई दरार के मामले में बैकफुट में नजर आ रही है। गत दिवस जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 100 साल की गारंटी वाला साउंड पू्रफ हाईवे जरा सी बारिश में बिखर गया उन्होंने कहा कि पूरे देश में आज 50 प्रतिशत कमीशन वाली मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार का हल्ला मचा हुआ है, हर दिन एक नया भ्रष्टाचार की खबरें सुनने को मिल रही है जिससे सिवनी जिला भी अछूता नहीं है जहां करोड़ों अरबो रुपए के कार्यों में भ्रष्टाचार किया गया है।  राजकुमार खुराना के द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति का जवाब समाचार लिखे जाने तक भारतीय जनता पार्टी नहीं दे पाई जबकि भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता कांग्रेस की विज्ञप्ति जारी होते ही उसका खंडन देने बड़ी बड़ी विज्ञप्ति जारी कर देते हैं लेकिन लगभग 960 करोड़ की लागत से बने 29 किमी बने साउंड पू्रफ हाइवे में दरार के मामले में भारतीय जनता पार्टी का कोई भी नेता सामने आकर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दे रहा या यूं कहे कि संबंधित ठेकेदार के विरोध में वह आवाज उठाने से डर रहा है।