...

अब तक मेडिकल कॉलेज नहीं हुआ हेंडओवर

सिवनी महाकौशल। गत दिवस जिले के कलेक्टर क्षितिज सिंघल निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान जिला कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने मेडिकल कॉलेज की विभिन्न शाखाओ में संचालित कार्यो का भौतिक रूप से अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश निर्माण एजेंसी को दिये। इस अवसर पर क ार्यपालन यंत्री पीआईयू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वैसे इससे पहले 10 जुलाई को सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन ने सिवनी के मीडियाकर्मियों को निरीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज ले गये थे जहां मीडियाकर्मियों ने कॉलेज का निरीक्षण किया था। इस दौरान सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे जहां निर्माण एजेंसी के तकनीकी अधिकारियों ने पत्रकारों की मौजूदगी में विधायक दिनेश राय मुनमुन से कहा था कि  मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग लगभग तैयार हो चुकी हो चुकी है जिसे हम अगस्त के महीने में हेंडओवर कर देंगे वहीं हॉस्टल भी लगभग तैयार है तब मीडिया के लोगो ने आश्चर्य व्यक्त किया था कि लगभग 36 एकड़ भूमि में 300 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज को इतनी जल्दी कैसे हैंडओवर कैसे किया जा सकता है? लेकिन तकनीकी अधिकारियों ने पूरा विश्वास जताया था तब महाकौशल एक्सप्रेस ने 10 जुलाई को ही ‘अगस्त महीने में मेडिकल कॉलेज हो जायेगा हेंडओवर’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित करते हुए उल्लेख किया था कि लगभग 300 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण मार्च 2022 में शुरू हुआ था जिसे अगस्त 2023 में हेंडओवर किये जाने की बात की जा रही है लेकिन यह भी एक जुमला ही साबित हुआ। निर्माण एजेंसी के तकनीकी अधिकारियों ने अब तक उक्त मेडिकल कॉलेज हैंडओवर नही किया और ना ही सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन ने यह जानने का प्रयास किया कि मीडिया के सामने उन्होंने जो कहा था वह क्यों नहीं किया? कुल मिलाकर वर्तमान में मेडिकल कॉलेज का भवन सिर्फ भवन बनकर रह गया है। उक्त कॉलेज कब से प्रारंभ होगा इसका जवाब देने को कोई तैयार नहीं।