...

अब विजय गोलू पंडित ने नल जलावर्धन योजना का भुगतान रोकने लगाई आपत्ति



सिवनी महाकौशल। सिवनी नगर पालिका परिषद के द्वारा नल जल आवर्धन योजना का काम करने वाली मेसर्स लक्ष्मी सिविल इंजीनियर कंपनी को 01 करोड़ 66 लाख रुपया देने की तैयारी की जा रही है । दैनिक महाकौशल एक्सप्रेस के द्वारा इस मामले को प्रमुखता से उजागर किया जा रहा है जिसके बाद सिवनी नगर पालिका परिषद के ऐसे पार्षदों ने भुगतान रोकने के लिए आपत्ति लगाना शुरू कर दिया जो कमीशन के खेल में शामिल नहीं है । पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के अकबर वार्ड पार्षद श्रीमती मालती पांडे के द्वारा आपत्ति लगाई गई थी उसके बाद मेजर ध्यानचंद वार्ड के पार्षद हाजी सोहेल पाशा के द्वारा आपत्ति लगाई गई थी और अब भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं अशोक वार्ड के पार्षद विजय गोलू पंडित के द्वारा नगरीय निकाय मंत्रालय सहित जिला कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को पत्र लिखते हुए बिना जांच किए भुगतान किए जाने पर आपत्ति लगाया है । गोलू पंडित ने जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि नगर पालिका परिषद सिवनी के द्वारा नवीन जल आवर्धन योजना में किए गए वित्तीय अनियमित की जांच के लिए परिषद के द्वारा सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया था जांच समिति के सदस्यों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से नल जल आवर्धन योजना से संबंधित दस्तावेज मांगे थे,नक्शे की प्रति सहित कई एहम दस्तावेज मांगे गए थे लेकिन एक साल बाद भी सी एम ओ रामकुमार कर्वेती ने कोई दस्तावेज उपलब्ध नही कराया। गोलू पंडित ने पत्र में कहा है की उक्त योजना मे लगभग 48 करोड़ की था जिसमे ठेकेदार ने लगभग 62 करोड़ 55 लाख में लिया और डी पी आर के अनुरूप काम नही किया। पार्षदों की जांच टीम ने भी कई कमियां पाया जिससे सी एम ओ को भी एक साल पहले पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है बावजूद इसके संबंधित फर्म का भुगतान रोकने के बजाए मई में 01  करोड़ 92 लाख का भुगतान कर दिया गया और अब नगर पालिका प्रशासन 01 करोड़ 66 लाख का भुगतान करने की तैयारी में है। गोलू पंडित ने मांग किया है की कंपनी के द्वारा भर्ती गई अनियमितताओं की पहले जांच किया जाए और उसके बाद ही भुगतान किया जाए।