अवैध रेत चोरी के मामले में आरोपी बनाया गया था एनएसयूआई अध्यक्ष धनंजय संध्या
कांग्रेस प्रभारी गंभीर चौधरी के आर्शीवाद से विवादित युवा को सौंप दी गई एनएसयूआई की जिम्मेदारी
सिवनी महाकौशल 06 जुलाई 2023
जब से सिवनी जिला कांग्रेस के प्रभारी के पद पर गंभीरसिंह चौधरी की ताजपोशी हुई है तब से ही उन्होंने सिवनी की कांग्रेस को एकजुट करने के बजाय गुटबाजी को हवा देते रहे। सिवनी में कुछ ऐसे पदों में उनकी अनुशंसा से नियुक्ति की गई जो अब उन्हीं के लिए गले की फांस बनते जा रही है। हाल ही में एनएसयूआई के पद पर सिवनी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे मोहन चंदेल के भांजे इंजीनियर धनंजय संध्या की ताजपोशी की गई जिनकी नियुक्ति विवादों में घिर गई। असल में धनंजय संध्या से पहले ऋषभ ठाकुर को एनएसयूआई का जिलाध्यक्ष किया गया था जिससे आहत होकर धनंजय ने सोशल मीडिया में अपनी ही पार्टी के नेताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया था जिसमें उन्होंने जातिवाद का तडक़ा लगाते हुए यह तक लिख दिया था कि- कोई भी पिछड़ी जाति (ओबीसी) का लडक़ा कभी सपने में भी जिलाध्यक्ष बनने का सपना नहीं देखेंगे। उन्होंने लिखा था कि मैं छोटा हूं मेरा हक मार लिया गया। उन्होंने यह भी लिखा था कि क्या पार्टी कुछ ही लोगों तक सीमित है जो बार-बार एक ही व्यक्ति को अवसर देती है या संगठन में सिर्फ चाटुकारिता ही इतनी हावी है जिससे किसी को बिना काम करें पद से नवाज दिया जाये। बाद में ऋषभ ठाकुर सहित अन्य जिलाध्यक्षों की नियुक्ति निरस्त कर दी गई थी जिसके बाद धनंजय संध्या फिर अध्यक्ष बनने की जुगाड़ में लग गये थे और अध्यक्ष भी बन गये। लेकिन धनंजय को अध्यक्ष बनाना जिले के प्रभारी गंभीरसिंह चौधरी एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार खुराना को महंगा पड़ सकता है क्योंकि धनंजय का नाता विवादों से रहा है।
रेत चोरी का लगा है आरोप
एक तरफ कांग्रेस मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार को घेरने के लिए आरोप लगाती है कि भाजपा सरकार के रहते अवैध उत्खनन और परिवहन हो रहे हैं जिसे रोक पाने में मध्यप्रदेश सरकार नाकाम है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के ऐसे नेता है जो अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन में आरोपी है जिनमें से एक एनएसयूआई के अध्यक्ष बने धनंजय संध्या भी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2 मार्च 2020 को कुरई थाने में पदस्थत उपनिरीक्षक करिश्मा चौधरी ने अज्जू अंसारी पिता अब्दुल अंसारी उम्र 25 साल निवासी ग्राम बंडोल को रेत से भरे डंपर सहित पकड़ा था जिसमें रेत की रायल्टी नहीं थी। पूछताछ में अज्जू अंसारी ने पुलिस को बताया था कि उसने डंपर मालिक धनंजय के कहने पर कुरई थाना अंतर्गत पिपरिया से रेत भरा था। बताया जाता है कि ड्रायवर के द्वारा अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था तब पुलिस ने रेत का डंपर पकडक़र अज्जू अंसारी एवं धनंजय के विरूद्ध धारा 379,414, खान एव खनिज विकास का विनियमन अधि. 1957 की धारा 4/21 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था। बताया जाता है कि इस बात की जानकारी गंभीरसिंह चौधरी एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजकुमार खुराना को भी थी बावजूद इसके उन्होंने धनंजय को एनएसयूआई का जिलाध्यक्ष बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।