ऐसे कैसे भाजपा का फीडबैक ले पायेंगे विधायक सतपुरे?
सिवनी महाकौशल। मध्यप्रदेश में चुनाव होना है जिसकी तैयारी में कांग्रेस से आगे भाजपा नजर आ रही है। लगभग एक सप्ताह पहले भाजपा ने 39 विधानसभा सीटों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दिया वहीं भाजपा अन्य प्रदेशों के विधायको को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र का फीडबैक लेने के लिए तैनात कर चुकी है। सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा में महाराष्ट्र के सोलापुर विधानसभा के विधायक श्रीराम सतपूरे को भेजा गया है। बताया जाता है कि श्रीराम सतपुरे को 20 अगस्त से 27- 28 अगस्त तक केवलारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मंडलों का दौरा करते हुए नब्ज टटोलना है।
राकेश पाल के विरोधी हुए एकजुट
केवलारी विधानसभा सीट से राकेश पाल सिंह ने कांग्रेस के गढ़ को तोड़ते हुए भाजपा का झंडा लहराया। 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने रजनीश सिंह को हराया था, लगभग साढ़े चार साल में राकेश पाल का विरोध स्वयं की पार्टी में शुरू हो गया। सूत्र बताते है की केवलारी विधानसभा क्षेत्र के सभी कद्दावर नेताओं ने स्वयं का नाम या अपने किसी करीबी का नाम आगे बढ़ाना शुरू कर दिया। सूत्र बताते है की कुछ लोगो ने महाराष्ट्र के विधायक श्रीराम सतपुरे के सामने भी दावेदारी पेश कर दिया। केवलारी विधानसभा क्षेत्र में चल रही चर्चाओं की माने तो वर्तमान में केवलारी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी सर्वे के आधार पर अपने आप को कमजोर समझ रही है यही कारण है कि केवलारी विधानसभा क्षेत्र में नब्ज टटोलने का काम तेजी से चल रहा है। क्षेत्र में दो नेताओं के नाम सबसे ज्यादा लिए जा रहे हैं जिनमें से एक भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार है तो दूसरे केवलारी क्षेत्र के वरिष्ठ नेता श्रीराम ठाकुर का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। बताया जाता है कि क्षेत्र में चर्चा है कि राकेश पाल सिंह की टिकट कटती है तो वैभव पवार या श्री राम ठाकुर को दी जा सकती है हालांकि अन्य नेता भी अपने अपने स्तर से अपनी दावेदारी करने में जुटे हुए है।
फीडबैक लेने घूम रहे विधायक के साथ दिखाई दिए राकेश पाल
सूत्र बताते हैं कि केवलारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश पाल सिंह ग्वालियर में आए अमित सिंह की बैठक में भाग लेने गए हुए थे इसी बीच केवलारी विधानसभा क्षेत्र में सोलापुर के विधायक श्रीराम सतपुरे का आगमन हुआ था जिसके साथ भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री जयदीप चौहान, अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता शाहिद पटेल, नगर परिषद छपारा के उपाध्यक्ष ठा. शिवकांत, नवल श्रीवास्तव जैसे कुछ नेता घूमते नजर आये। वहीं धनौरा मंडल में हुई बैठक में केवलारी के विधायक राकेश पाल सिंह भी नजर आये। फीडबैक लेने आये महाराष्ट्र के विधायक के साथ भाजपा के नेताओं का घूमना क्षेत्र के लोगों को रास नहीं आ रहा। क्षेत्रीयजनों का कहना है कि यदि महाराष्ट्र के विधायक को इमानदारी से फीडबैक लेना है तो उन्हें क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन चर्चा करते हुए नब्ज टटोलना चाहिए, इस तरह सार्वजनिक रूप से ना तो कोई किसी का कोई विरोध कर सकता है और ना ही किसी का समर्थन। वन-टू-वन चर्चा करने में श्रीराम सतपुते को केवलारी विधानसभा की हकीकत पता चल सकती थी लेकिन वह नेताओं से घिर गये जिसके बाद केवलारी विधानसभा क्षेत्र की वास्तविक रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचेगी, ऐसा कहा जाना मुश्किल ही होगा।
अस्वस्थता के चलते स्थगित हुई बैठके
महाराष्ट्र के सोलापुर के विधायक श्रीराम सतपुरे को केवलारी विधानसभा सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जो 20 अगस्त से लगातार बैठकें ले रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के विधायक को आज पलारी एवं केवलारी क्षेत्र में बैठक करना था जिसके कारण आज आयोजित की जाने वाली बैठक स्थगित कर दी गई हालांिक भाजपा की तरफ से अधिकृत विज्ञप्ति जारी नहीं की गई थी लेकिन इस आशय की जानकारी सोशल मीडिया में अवश्य वायरल कर दी गई थी।