...

अमीन उमेश शर्मा के कारण विभाग को हुआ 4 लाख 50 हजार का नुकसान, एस डी ओ ने कराई एफ आई आर दर्ज-----

अनुविभागी अधिकारी अपर बहन गंगा बंद उप संभाग क्रमांक 3 में अमीन के पद पर पदस्थ उमेश शर्मा की लापरवाही के कारण विभाग को लगभग साढे चार लाख रुपया का नुकसान हुआ जिसके बाद एसडीओ बस चौधरी ने छपारा थाने में आवेदन दिया जिसके बाद लापरवाह अमीन उमेश शर्मा के विरुद्ध थाने में धारा 409 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।                  निलंबन के बाद भी नही दिया था प्रभार---- बताया जाता है की अपार बहन गंगा बंद उप संभाग क्रमांक 3 भीमगढ़ में अमीन के पद पर पदस्थ उमेश शर्मा को 25 अक्टूबर को निलंबित किया गया था। उन्हें यह भी आदेशित किया गया था कि निलंबन के बाद वह अपना कार्यभार रामकुमार डेहरिया को सौंपेंगे लेकिन उमेश शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश को हवा में उड़ा दिया। बताया जाता है कि निलंबित अमीन ने अपना कार्यभार रामकुमार डेहरिया को नहीं सौपा जिसके कारण शासन को डूब क्षेत्र के किसानों को पट्टे वितरण नहीं हो पाए इसके अलावा एम आर टी सी 6 से रही वसूल नही हो पाई,शासकीय दस्तावेजों का हस्तांतरण नही हो पाया जिससे शासन को  लगभग साढे चार लाख रुपया का नुकसान हुआ। जिसके बाद एसडीओ ने छपारा थाने में अमीन उमेश शर्मा के विरुद्ध आवेदन दिया जिसकी जांच के पश्चात अमीन उमेश शर्मा के विरुद्ध धारा 409 के तहत एफ आई आर दर्ज कराई गई।