...

अरी ग्राम पंचायत के उप सरपंच राजेंद्र बिसेन ने सरपंच के घर में घुसकर किया जानलेवा हमला----



इन दिनों कुछ ऐसे लोग है जो कानून को अपनी जेब में रखकर खुले आम गुंडागर्दी कर दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं । ऐसा ही कुछ अरी ग्राम पंचायत में देखने को मिला जहां दिन दहाड़े ग्राम पंचायत के उपसरपंच राजेंद्र बिसेन ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर वर्तमान सरपंच दिलीप यादव और उनके परिवार के ऊपर प्राण घातक हमला करते हुए घायल कर दिया जिसकी रिपोर्ट अरी थाने में दर्ज कराई गई। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत अरी में दिलीप यादव सरपंच है। वही राजेंद्र बिसेन उप सरपंच है। श्रीमति संध्या यादव ने पुलिस को बताया की सोमवार की दोपहर के समय उप सरपंच राजेंद्र यादव अपने साथी राजेंद्र बिसेन जो पूर्व उप सरपंच श्रीमती सीमा चौहान के पति है उन्हे व सुशील चौहान जो पूर्व सरपंच सीमा चौहान के पुत्र है अपने साथी प्रहलाद भोरगढ़े को लेकर सरपंच दिलीप यादव के घर पहुंचे और अतिक्रमण का नाप करने उनके घर आए तब दिलीप यादव ने कहा कि पहले सभी के मकान का नाप होगा तब उनके मकान का नाप होगा इसी बात को लेकर उप सरपंच राजेंद्र बिसेन ने अपने साथियों के साथ मिलकर गुंडागर्दी दिखाना शुरू कर दिया और बेखौफ होकर हाथ में लठ लेकर दिलीप यादव के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया तभी वहां दिलीप यादव की पुत्रियां व पुत्र बीच बचाव करने पहुंचे तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट कर दिया बताया जाता है कि उप सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिलीप यादव की पत्नि संध्या यादव के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया।  इस हादसे में दिलीप यादव का हाथ भी फ्रैक्चर हो गया हालांकि अरी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामूली धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया जिससे उनके हौसले बढ़े हुए है।
अतिक्रमण के लिए नपाई करने क्यों पहुंचा उप सरपंच----
ग्राम पंचायत  अरी के उप सरपंच राजेंद्र बिसेन पूर्व सरपंच के पति और पुत्र के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए सरपंच के घर क्यों गए यह बड़ा सवाल है। जानकारो की माने तो  उपसरपंच को ऐसा कोई अधिकार तो नहीं कि वह ग्राम पंचायत की तरफ से नपाई करने जाए यदि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानी थी तो वह ग्राम पंचायत की तरफ से की जानी थी जिसमें सचिव, रोजगार सहायक सहित ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को जाना था । लेकिन राजेंद्र बिसेन का सरपंच के घर जाना और हाथ में लठ्ठ लेकर गुंडागर्दी दिखाना इस बात की और संकेत है कि कहीं ना कहीं उप सरपंच राजेंद्र बिसेन पुराने किसी विवाद के कारण ही सरपंच के घर गए थे। इस पूरे मामले में पूर्व सरपंच सीमा चौहान के पति राजेंद्र चौहान और उनके पुत्र सुशील चौहान की भूमिका भी संदिग्ध है क्योंकि प्रश्न यही है की अतिक्रमण हटाने सीमांकन कराने पूर्व सरपंच के पति और पुत्र क्यों रुचि ले रहे थे। यदि इस पूरे मामले की जांच निष्पक्षता से की जाये तो उप सरपंच राजेन्द्र बिसेन एवं पूर्व सरपंच के पति और पुत्र की भूमिका का खुलासा हो सकता है।