...

अशरफ अली को इंजीनियर बताकर करवा रहे दलसागर ब्रिज का काम

सिवनी महाकौशल। लखनादौन नगर परिषद में गुणवत्ता विहीन सडक़ का काम करने के मामले में चर्चित ठेकेदार राहुल जैन इन दिनों सिवनी के दलसागर तालाब में लगभग 01 करोड़ 56 लाख की लागत से ब्रिज निर्माण का कार्य कर रहे है। राहुल जैन कितना गुणवत्ता युक्त काम करते हैं यह बात लखनादौन नगर वासियो से बेहतर कोई नहीं जानता।  इन दिनों राहुल जैन सिवनी में दलसागर तालाब में ब्रिज बनाने के मामले में सुर्खियां इसलिए बटोर रहे है क्योंकि उन्हें ना तो ब्रिज बनाने का अनुभव है और ना ही उनके पास कोई अनुभवी इंजीनियर है जिसे ब्रिज बनाने का अनुभव हो। हालांकि सूत्र बताते हैं कि राहुल जैन सिवनी के अशरफ अली को इंजीनियर बताते हुए उनसे काम करा रहे हैं लेकिन जो लोग अशरफ अली को जानते हैं उनकी माने तो श्री अली इंजीनियर नहीं बल्कि लैब टैक्निशियन है और उन्हें निर्माण कार्य से पूर्व सर्वे करने का अच्छा अनुभव है। पूर्व में अशरफ अली प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत निर्माणाधीन पुल-पुलियो का सर्वे किया करते थे और लैब का काम देखा करते थे लेकिन उस समय भी उनकी विवादित कार्यप्रणाली किसी से छुपी नहीं है। प्रधानमंत्री सडक़ योजना में काम करते समय अशरफ अली ने कई लोगों को परेशान भी किया था, बाद में अशरफ अली ने सिवनी शहर ही छोड़ दिया था। बताया जाता है कि  कुछ दिन पहले ही अशरफ अली सिवनी आये जिन्हें लखनादौन के ठेकेदार राहुल जैन ने ब्रिज बनाने की जिम्मेदारी सौंप दिया है। कुल मिलाकर लगभग 1 करोड़ 56 लाख की लागत से बनने वाले ब्रिज के ठेकेदार राहुल जैन ब्रिज निर्माण में जमकर लापरवाही बरत रहे है जिसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा।