...

बादलपार क्षेत्र में पूर्व में भी जगदीश पाल और प्रवीण पाल के ऊपर रेत चोरी का बन चुका है मामला


बादलपार क्षेत्र के लोग पहले शिकायत करते है और फिर रेत का करने लगते है अवैध कारोबार
बादलापार पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले जोगीवाडा,चक्की खमरिया, सागर सहित आस पास के कई लोग रेत के अवैध कारोबार से जुड़े हुए है। बताया जाता है की हाल ही में सागर निवासी रिंकू पाल पिता गुरुप्रसाद पाल का एक बिना नंबर वाले ट्रेक्टर को खनिज विभाग की टीम ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर बादलपार पुलिस चौकी प्रांगण में खड़ा करवा लिया था। इस कारवाही की अधिक चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि 13 दिसंबर को रिंकू पाल सहित देवीशंकर पाल,नरेश पाल ,जगदीश पाल ,चमक, अरविंदुबे,नारायण ,प्रीतम नामक व्यक्तियों  ने कलेक्टर एस पी को आवेदन देते हुए उन्हें अवगत कराया था की उनके क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन करते हुए अवैध परिवहन कराया जा रहा है और शिकायत करने के बाद शिकायतकर्ता रिंकू पाल का ट्रेक्टर ही रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया जिसके बाद शिकायतकर्ता की पोल खुल गई। सूत्र बताते है पहले भी क्षेत्र के कुछ लोग इस तरह के कारनामों को अंजाम दे चुके है जो पहले शिकायत करते है और फिर दबाव बनाकर रेत का अवैध कारोबार करते है। दैनिक महाकौशल एक्सप्रेस ने जब पड़ताल किया तो पता चला की पूर्व में भी उक्त क्षेत्र के लोगो के वाहन रेत का अवैध परिवहन करते हुए जप्त हो चुके है। बताया जाता है की  06 अप्रैल 2022 को बादलपार पुलिस चौकी के स्टाफ ने बादलपार खुर्द में गाड़ादान रास्ते में ट्रेक्टर क्रमांक एम पी 22 ए ए 7510 पकड़ा था जिसमे प्रवीण पाल पिता जगदीश पाल निवासी जोगीवाडा सवार था जिसने पुलिस को देखते ही हाइड्रोलिक से रेत नीचे गिरा दिया था । बताया जाता है की उक्त ट्रेक्टर में पेंच नदी संगम घाट से बिना रॉयल्टी के रेत लाई जा रही थी तब पुलिस ने ड्राइवर प्रवीण पाल और मालिक जगदीश पाल के विरुद्ध धारा 379,414,109 भादिव एवम म. प्र. रेत नियम 2019 का नियम 20(2)  के तहत मामला पंजीबद्ध किया था। सूत्रों की माने तो लंबे समय से रिंकू पाल, प्रवीण पाल, जगदीश पाल जैसे लोग रेत का अवैध कारोबार करते रहे हैं और झूठी शिकायत कर दबाव बनाने का काम करते रहे है। सूत्रों की माने तो इन दिनों बादल पार पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप शर्मा भी क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार करने वाले लोगो के ऊपर मेहरबान नजर आ रहे है तभी तो खनिज विभाग अमला सिवनी से जाकर रेत से भरे वाहन पकड़ रहा है लेकिन थाना प्रभारी कोई कारवाही नही कर रहे जो आश्चर्यजनक है।