बाइक से गायब हुए 1 लाख 80 हजार
सिवनी महाकौशल। इन दिनों बैंकों से पैसे निकालकर ले जाना जोखिम भरा हो गया है क्योंकि बैंक के आसपास कई ऐसे चोर किस्म के लोग नजर गढ़ाए रहते हैं जो मौका मिलते ही पैसो से भरा बैग उड़ा लेते हैं।
बताया जाता है कि गत दिवस मड़वा निवासी जगदीश किरार मध्यप्रदेश क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सिवनी में अपने खाते से पैसे निकलवाने आए थे जिन्होंने लगभग 1 लाख 80 हजार रू. निकाला था और एक थैले में रख दिया था। उक्त थैले में पासबुक, चेक बुक, पैन कार्ड एवं वोटर आईडी भी रखी हुई थी। जगदीश किरार ने बताया कि पैसे निकालने के बाद वह नगर पालिका परिषद के बाजू में स्थित नटराज होटल गया था जहां वह होटल के सामने गाड़ी खड़ा कर समोसा खाने चले गया और बाद में लूथरा मेडिकल जाकर दवाई लिया तब वह बरसाती पहनने लगा तो देखा कि उसकी गाड़ी में रखा बैग गायब है जिसमें पैसे रखे हुए थे तब फौरन कोतवाली पहुंचा और घटना की जानकारी दिया जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया। गौरतलब है कि पूर्व में भी कई ऐसे मामले हो चुके हैं बावजूद इसके अब तक पुलिस के हाथ में आरोपी नहीं लग पाए जिन्होंने बाइक से पैसों से भरा थैला गायब किया है।