...

बंधन बैंक का आरई 52 खाताधारकों से 05 लाख 34 हजार लेकर हुआ फरार

सिवनी महाकौशल। बंधन बैंक शाखा बारापत्थर में पदस्थ एक रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव ने 52 खाताधारकों से लोन की किस्त के लगभग 5 लाख 34 हजार वसूल किया और फरार हो गया जिसके विरुद्ध एरिया मैनेजर ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंधन बैंक में पदस्थ एरिया मैनेजर रामेश्वर लोधी पिता हाकम सिंह निवासी भाडरी थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उसके अधीन सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट जिले की बंधन बैंक की शाखाएं आती है। जब उसने बंधन बैंक बारापत्थर सिवनी शाखा की जांच किया तो पाया कि सिवनी बंधन बैंक में अखिलेश चौरसिया पिता नारायण चौरसिया निवासी वार्ड नंबर 5 सोहागपुर जिला होशंगाबाद रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के पद पर पदस्थ था जिसका काम बैंक द्वारा दिए गए लोन की किस्त की वसूली ग्राहकों से कर बैंक में जमा कराना था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अखिलेश चौरसिया के द्वारा लगभग 52 खाताधारकों से किस्त की राशि लगभग 5 लाख 34 हजार 650 वसूल कर गबन कर लिया और फरार हो गया। एरिया मैनेजर की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 409,420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया।