बैठक में ड्राइवर को तुम्हारी औकात किया है बोलने वाले शाजापुर कलेक्टर के ऊपर गिर सकती है गाज--
हिट एंड रन कानून का विरोध के बीच मंगलवार को शाजापुर के कलेक्टर किशोर कान्याल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमे वह एक ड्राइवर को उसकी औकात का एहसास कराते नजर आ रहे थे। सूत्र बताते है की इस मामले की सी एम डॉक्टर मोहन यादव ने गंभीरता से लिया है। कयास लगाए जा रहे है की कलेक्टर किशोर सान्याल को हटाया जा सकता है जिसके संकेत मुख्यमंत्री ने दे दिया है। उल्लेखनीय है की बस-ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के दौरान मंगलवार को शाजापुर में एक बैठक में कलेक्टर और ड्राइवर्स के बीच गहमा-गहमी हो गई थी। कलेक्टर ने बैठक में मौजूद एक ड्राइवर से कहा था कि समझ क्या रखा है? क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है?
सूत्र बताते है की जब यह मामला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संज्ञान में आया तो उन्होंने बुधवार सुबह किशोर कान्याल की भाषा पर नाराजगी जताया।उन्होंने कहा की मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं है। मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं। अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें। जो अधिकारी ऐसी भाषा बोलते हैं, उन्हें मैदान में रहने का अधिकार नहीं है। कयास लगाए जा रहे है की इस पूरे मामले में शाजापुर के कलेक्टर को हटाया भी जा सकता है।