...

भोमा के बैंक ऑफ महाराष्ट्र की प्रबंधक से परेशान हो रहे उपभोक्ता

इन दिनों भोमा में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र समय से नहीं खुलता जिसके कारण बैंक में जाने वाले उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है। बताया जाता है कि बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र शाखा भोमा में प्रबंधक के पद पर शालू चौरसिया पदस्थ है। शालू चौरसिया का मुख्यालय भोमा है लेकिन वह भोमा में नहीं रहती बल्कि वह अपडाउन करती है जिसके कारण वह समय से बैंक नहीं पहुंच पाती। क्षेत्र के लोगों की माने तो प्रबंधक शालू चौरसिया बैंक की चाबी अपने पास रखती है जिसके कारण जब तक वह बैंक नहीं पहुंचती तब तक बैंक में ताला लटका रहता है। आश्चर्य तो इस बात का है कि प्रबंधक की लेटलतीफी के कारण बैंक पहुंचने वाले अन्य कर्मचारियों को भी बैंक खुलने का इंतेजार करना पड़ता है। बताया जाता है कि बैंक में हर दिन ना केवल बैंक के उपभोक्ता बल्कि किसान व वृद्धावस्था पेंशन लेने वाले बुजुर्गो व महिलाओं को बैंक खुलने का इंतेजार करना पड़ता है और जब बैंक खुल जाती है तब भी अपने काम कराने के लिए उपभोक्ताओं को काफी इंतेजार करना पड़ता है। बताया जाता है कि बैंक के उच्चाधिकारी भी कभी भोमा में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र का औचक निरीक्षण नहीं करते जिसके कारण बैंक प्रबंधन की लापरवाही बढ़ते जा रही है।