भाजपा के कार्यक्रम में क्या करने गये थे सरपंच नदीम?
सिवनी महाकौशल।
11 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान महावीर मढिया में भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने मैली के सरपंच और जिला कांग्रेस के महामंत्री बनाए गए नदीम खान को पहले हार पहनाया और बाद में भाजपा का गमछा डाल दिया। भाजपा के नेता एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुसूचित जाति मोर्चा राजेश डेहरिया ने उसी दिन अपनी फेसबुक में उक्त फोटो अपलोड भी कर दिया था लेकिन तब नदीम खान को कोई आपत्ती नही हुई और ना ही उन्होंने विरोध दर्ज कराया। जब दैनिक महाकौशल एक्सप्रेस ने 12 सितंबर को ‘जिला कांग्रेस के महामंत्री ने थामा भाजपा का दामन’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया जिसके बाद मैली के सरपंच नदीम खान को एहसास हुआ कि तीन दिन पहले उनके ऊपर असमाजिक तत्वों ने भाजपा का गमछा डाला था जिसके बाद 14 सितम्बर को उन्होंने जिला कांग्रेस के प्रवक्ता जेपीएस तिवारी के हवाले से विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर सामाजिक तत्वों के द्वारा ग्राम मैली के सरपंच जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नदीम खान को भाजपा का जबरदस्ती गमछा डालकर यह अफवाह फैला दी गई कि नदीम खान ने भाजपा की सदस्य ग्रहण कर लिया है। इस पूरे मामले को लेकर जब दैनिक महाकौशल एक्सप्रेस ने जानकारी एकजुट करने का प्रयास किया तो पता चला कि नदीम खान पूर्व में भी भाजपा के कार्यक्रमो में जाते रहे है। 22 अगस्त 2023 को कोहिनूर लॉन में प्रवासी विधायक प्रताप अड़सठ का आगमन हुआ था तब भी नदीम खान उक्त कार्यक्रम में पहुंचे थे जिन्हें फूल माला व भाजपा का गमछा पहनाकर भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने स्वागत किया था। उक्त कार्यक्रम के ठीक 20 दिन बाद नदीम खान का राजेश त्रिवेदी, राजेश डहेरिया ने महावीर मढिय़ा के पास फूल हार और गमछा डालकर स्वागत किया जिसमें कोई नई बात नहीं थी लेकिन जिला कांग्रेस के महामंत्री नदीम खान ने यह विज्ञप्ति जारी कर दिया कि असामाजिक तत्वों ने उसके ऊपर गमछा डालकर झूठा प्रचार प्रसार शुरू कर दिया।
दैनिक महाकौशल एक्सप्रेस ने समाचार प्रकाशन के बाद राजेश डहेरिया ने दैनिक महाकौशल एक्सप्रेस को भेजी विज्ञप्ति में बताया कि महावीर मढिय़ा में जनआर्शीवाद यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ साथ जनपद अध्यक्ष किरण भलावी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे जहां परंपरा अनुसार सभी के गले में भाजपा का गमछा डाला गया था, यदि नदीम को आपत्ति थी तो तुरंत आपत्ति जताना था। श्री डहेरिया ने यह भी कहा कि जब उक्त कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी थे तो नदीम कार्यक्रम में पहुंचे? श्री डहेरिया ने कहा कि नदीम खान अपनी खुशी से कार्यक्रम में आये थे और खुशी खुशी स्वागत कराया था, उनकी खुशी फोटो से सिद्ध होती है। उन्होंने यह भी कहा कि नदीम खान भाजपा के कई गु्रपो से जुड़े है, यदि वह कांग्रेसी है तो भाजपा के कार्यक्रमो में क्यों जा रहे हैं और जब उन्हें माला या गमछा पहनाया जाता है तो मना क्यों नहीं करते?