...

छपारा नगर परिषद के एक साल ,छपारा नगर हुआ बेहाल

सिवनी महाकौशल। आज से ठीक 1 साल पहले 8 अगस्त 2022 को छपारा नगर परिषद में पहली बार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुन कर आए थे। केवलारी के विधायक राकेश पाल सिंह एवं पूरी भारतीय जनता पार्टी के प्रयासों से 15 पार्षदों वाली नगर परिषद छपारा में वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद श्रीमती निशा सुरेश पटेल को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया था वहीं वार्ड क्रमांक 15 से चुनाव जीते ठाकुर शिवकांत सिंह को निर्विरोध उपाध्यक्ष बनाया गया था। श्रीमती सुरेश निशा पटेल को अध्यक्ष बने एक साल बीत गए, इन 01 सालों में उनके हिस्से कोई उपलब्धि तो नहीं आई लेकिन श्रीमती सुरेश निशा पटेल एवं सीएमओ श्याम गोपाल भारती की जुगलबंदी से नगर परिषद छपारा में भ्रष्टाचार की गूंज अवश्य सुनाई दी।
छपारा नगर परिषद के गठन के बाद से ही कई मदों में नियम विरुद्ध तरीके से पैसे खर्च किए गए और लाखों का चूना शासन को लगाया गया। कुछ पार्षदों ने लगभग 4 महीने पहले जिले के कलेक्टर का ध्यान भी इस ओर आकर्षित कराया था लेकिन श्रीमती सुरेश निशा पटेल सत्ता पक्ष की नेता है इसके कारण जांच भी अधर पर लटकी हुई है जबकि छपारा नगर के लोग इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि 1 साल के भीतर छपारा नगर परिषद में कितना भ्रष्टाचार हुआ है। दैनिक महाकौशल एक्सप्रेस पूर्व में भी छपारा नगर परिषद के भ्रष्टाचार को उजागर कर चुका है इसे आश्चर्य कहा जाएगा कि चाल चरित्र और चेहरे की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के स्थापित नेताओं ने श्रीमती सुरेश निशा पटेल से कभी यह जानने का प्रयास नहीं किया कि उनके कार्यकाल के दौरान भारी भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है लेकिन उक्त आरोपो का खंडन वह अब तक क्यों नही दे पाई। सूत्र बताते हैं कि श्रीमती निशा सुरेश पटेल के कार्यकाल के दौरान हुए भुगतानो की जांच कर ली जाए तो कई फर्जीवाड़े सामने आ सकते है, इस बात को वह अच्छी तरह जानती है इसलिए श्रीमती निशा सुरेश पटेल किसी भी सफाई देने से बच रही है।