...

कांग्रेस की नगर सरकार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध भाजपा पार्षदों ने जांच टीम को सौंपा ज्ञापन

सिवनी में कांग्रेस की नगर सरकार के रहते भ्रष्टाचार की शिकायत कुछ लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री से किया था जिसके बाद उक्त शिकायत की जांच के लिए डी आदित्य कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया जो तीन दिनों से सिवनी नगर पालिका परिषद में डंटी हुई है। जांच टीम के आने के बाद परेशान होकर सिवनी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामकुमार कुर्वेती ने एक इश्तहार जारी करते हुए यह उल्लेख किया था कि जिन लोगों ने शिकायत किया है शिकायत पत्र में उनके सिर्फ नाम है उनका पता और फोन नंबर नहीं है इसलिए इश्तहार जारी होने के बाद वह नगर पालिका परिषद में आकर दस्तावेज उपलब्ध कराए। जो कांग्रेस की नगर सरकार के लिए सरदर्द बन गया । सी एम ओ के द्वारा सूचना इश्तहार जारी कराने के बाद अब नगर पालिका परिषद में ही बहस छिड़ गई की सी एम ओ नगर सरकार को बचाना चाहते है या फसाना। क्योंकि इश्तहार जारी होने के बाद भाजपा कार्यालय में भाजपा पार्षदों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया की सभी पार्षद जांच अधिकारियों के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को ज्ञापन सौंपेंगे। बताया जाता है की सोमवार को भाजपा के पार्षद नगर पालिका परिषद पहुंचे और जांच दल को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपते हुए सिवनी नगर पालिका में शफीक खान के अध्यक्ष रहते हुए भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग किया। भाजपा पार्षदों ने उन्ही बिंदुओं की जांच कराने की मांग किया जिन बिंदुओं की जांच के लिए कुछ लोगो ने मुख्यमंत्री से शिकायत किया था और सीएमओ ने इश्तहार जारी कर शिकायतकर्ताओं को दस्तावेजों के साथ नगर पालिका बुलाया था। भाजपा पार्षदों ने मांग किया है की वर्तमान नगरपालिका के अध्यक्ष शफीक खान के द्वारा अपने कार्यकाल में कई भ्रष्टाचार किए है । 

इन बिंदुओं की जांच की उठाई मांग

भाजपा पार्षदों ने ज्ञापन में कहा की नगर पालिका परिषद सिवनी के द्वारा जेम पोर्टल में खरीदी के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया गया है इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाये।  हाईमास्क लाइट की खरीदी और उनके लगने के स्थानों में भी भ्रष्टाचार हुआ है । डीजल की खपत और खरीदी में भी भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी  जांच की जाए साथ ही ,लागबुक एवं नगर पालिका परिषद के वाहनों की भी जांच की जाये। अवैध कॉलोनी में कॉलोनाइजरों से साठगाठ कर सडक़, पानी, नाली, बिजली, मुरम सहित विकास कार्य किये जा रहे हैं जिसमें मोटी रकम अध्यक्ष ले रहे है इसकी संपूर्ण जांच की जाये। नगरपालिका अध्यक्ष शफीक खान जो कि पिछड़ा वर्ग कोटा से अध्यक्ष चुने गये हैं वे पिंजारा न होकर सामान्य मुस्लिम वर्ग से आते है इनकी शिकायत पूर्व में भी हुई है जिसकी प्रदेश स्तरीय जांच की जाये। इसके अलावा मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत तय मानकों के अनुसार निर्माण नहीं किया गया और कुछ स्थानों में आधा अधूरा निर्माण हुआ है जिसकी पूर्ण जांच किए जाने के साथ-साथ शास्त्री वार्ड में पार्षद की शिकायत के बाद भी अध्यक्ष ने ठेकेदार से साठगाठ कर ठेकेदार को भुगतान कर दिया जिसकी जांच की जाये। ग्रीष्म काल में जलावर्धन योजना से जलापूर्ति नही हुई जिस पर सभी पार्षदों ने धरना भी दिया किन्तु अध्यक्ष ने अपील के बाद भी इनका भुगतान किया इसकी भी जांच की जाये। नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा ई. टेण्डर प्रकिया से बचने के लिए छोटे-छोटे टेबल टेंडर निकाले गये हैं जो कि प्रमुख रुप से स्वयं के परिवार के लोगों को देकर उपकृत किया गया इसकी जांच की जाये। रहवासी अनुमति के नाम पर बुधवारी, शुकवारी, बारापत्थर, भैरोगंज सहित पूरे नगर में व्यवसाय की अनुमति अध्यक्ष की अनुमति से दी जा रही है इसकी पूर्ण जांच हो। नगर के बच्चों का कब्रस्तान में जो ठेका से काम किया गया है उसमें भी भ्रष्टाचार हुआ है इन सभी बिंदुओं की जांच किए जाने की मांग भाजपा के पार्षदों ने उठाया है।                                इन पार्षदों ने उठाई मांगभाजपा के जिन पार्षदों ने कांग्रेस की नगर सरकार के रहते हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग उठाया है उनमें ज्ञानचंद सनोडिया (पार्षद) नेता प्रतिपक्ष अपील समिति सदस्य श्रीमती डॉली अमित डागोर, उपाध्यक्ष नगरपालिका सिवनी, श्रीमती रामकुमारी बरमैया पार्षद महामाया वार्ड, श्रीमती मालती पाण्डे पार्षद अकबर वार्ड , श्रीमती राजश्री संदेश बास्सा पार्षद शास्त्री वार्ड , संजय भलावी पार्षद कबीर वार्ड, कु साक्षी डागोरिया पार्षद  टैगोर वार्ड,श्रीमती अनुसुइया पटवा पार्षद महावीर वार्ड, श्रीमती प्रभा दुब पार्षद  सुभाष वार्ड , विजय मिश्रा पार्षद अशोक वार्ड , राजेश राजू यादव  पार्षद विवेकानंद वार्ड , श्रीमती गोवंदी सैयाम पार्षद रानी दुर्गावती वार्ड, श्रीमती जीतू तरुण श्रीवास पार्षद कस्तूरबा वार्ड,  रविशंकर भांगरे पार्षद पृथ्वीराज चौहान वार्ड शामिल है। भाजपा पार्षदों ने ज्ञापन की प्रति  कैलाश विजयवर्गीय, नगरीय प्रशासन मंत्री, म.प्र शासन भोपाल, सांसद  बालाघाट सिवनी लोकसभा, विधायक  सिवनी विधानसभा,जिलाध्यक्ष भाजपा जिला सिवनी,जिला कलेक्टर जिला सिवनी ,अध्यक्ष, जांच समीति, म.प्र. शासन भोपाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद सिवनी को भी दिया गया है। ऐसे में अब सिवनी नगर पालिका परिषद के सीएमओ सहित परिषद की मुश्किलें बढ़ती नजर आने लगी है क्योंकि शिकायतकर्ताओं ने जिन बिंदुओं की जांच के लिए आवेदन दिया था लगभग उन्हें बिंदुओं की जांच के लिए भाजपा के पार्षदों ने लिखकर दिया है ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि क्या सीएमओ राम कुमार कुर्वेती भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों से भी दस्तावेज मांगेगे।