...

दसवीं में घटिया परीक्षा परिणाम देने वाले 39 स्कूलों के प्राचार्यो को डीईओ ने किया नोटिस जारी

गोरखपुर के स्कूल का सिर्फ 9.38 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणामशासकीय स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को शासन हर महीने वेतन के रूप में मोटी-मोटी रकम देता है लेकिन अधिकांश स्कूल के शिक्षक बच्चों को पढ़ाने में रूचि लेते ही नही जिसके कारण 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षाओं में अधिकांश स्कूलों का परिणाम खराब हो जाता है। इस बार सिवनी में हाई स्कूल की परीक्षा में लगभग 56.81 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। सिवनी जिले के 39 ऐसे स्कूल है जहा का परीक्षा परिणाम 9.38 प्रतिशत से लेकर 35 प्रतिशत रहा। ऐसे स्कूल के प्राचार्यो को जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस. कुमरे ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। 

गोरखपुर का रहा सबसे कम परीक्षा परिणाम

सिवनी जिले के जिन 39 स्कूलों के प्राचार्यो को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया उनमें विकासखण्ड घंसौर के अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखुपर के प्राचार्य भी शामिल है जिनके स्कूल का परीक्षा परिणाम सिर्फ 9.38 प्रतिशत ही रहा। इसके अलावा शासकीय हाई स्कूल बगदरी घंसौर का 16.67 प्रतिशत, शासकीय हाई स्कूल बरेला का 22.54 प्रतिशत, शासकीय उ.मा. विद्यालय मेहता घंसौर का 25.88 प्रतिशत एवं शास.उन्नयन हाई स्कूल सारसडोल घंसौर का 33.33 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। 

लखनादौन विकासखण्ड के 10 स्कूल रहे फिसड्डी

लखनादौन विकासखण्ड परीक्षा परिणाम देने के मामले में फिसड्डी रहा स्थिति यह हो गई कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय लखनादौन का ही परीक्षा परिणाम 21.43 प्रतिशत रहा। इसके अलावा शासकीय उन्नयन हाई स्कूल संगईमाल का 21.05 प्रतिशत, शासकीय हाई स्कूल सनाईडोंगरी का 22 प्रतिशत, शासकीय हाई स्कूल जुगरई का 23.53 प्रतिशत, शासकीय हाई स्कूल भिलमा का 26.32 प्रतिशत, शासकीय उन्नयन हाई स्कूल बंजारी का 27.27 प्रतिशत, शासकीय हाई स्कूल सिरमंगनी का 28.95 प्रतिशत, शासकीय हाई स्कूल बगलई का 32.35 प्रतिशत एवं शासकीय उ.मा. विद्यालय घूरवाड़ा का 34.02 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।

केवलारी क्षेत्र के 06 स्कूलों के प्राचार्यो को जारी हुआ नोटिस

केवलारी विकासखण्ड के भी लगभग 06 ऐसे स्कूल रहे जिनका परीक्षा परिणाम बेहद ही खराब रहा जिसमें शासकीय हाई स्कूल चिरचिरा का 23.08 प्रतिशत, शासकीय उन्नयन हाई स्कूल अर्जुनझिर का 23.08 प्रतिशत, शास.उ.मा. विद्यालय सरेखा का 31.82 प्रतिशत, शासकीय हाई स्कूल गंगाटोला का 33.33 प्रतिशत, शासकीय हाई स्कूल बोथिया का 33.33 प्रतिशत, शासकीय हाई स्कूल बगलई का 33.94 प्रतिशत एवं शासकीय उ.मा. विद्यालय छींदा का 34.52 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।

धनौरा के 04 स्कूल पिछड़े

धनौरा विकासखण्ड में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौरा के प्राचार्य ने अन्य स्कूलों की तुलना में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। उक्त स्कूल का परीक्षा परिणाम 30.95 प्रतिशत रहा। जब उत्कृष्ट विद्यालय की यह स्थिति है तो अन्य विद्यालयों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। धनौरा के ही शासकीय उ.मा. विद्यालय बगहाई का 19.15 प्रतिशत, शासकीय हाई स्कूल ग्वारी का 25 प्रतिशत, शासकीय उ.मा. विद्यालय मुर्गहाई का 32.84 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।

बरघाट क्षेत्र के 03 स्कूल के प्राचार्य को नोटिस हुआ जारी

बरघाट विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले शासकीय उ.मा. विद्यालय बुढ़ैनाकलां का परीक्षा परिणाम 26.26 प्रतिशत रहा। इसके अलावा शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय बरघाट का 32.14 प्रतिशत एवं शासकीय उन्नयन हाई स्कूल कांचना बरघाट का 34.48 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।छपारा विकासखण्ड के दो स्कूल के प्राचार्य को जारी हुआ नोटिसछपारा विकासखण्ड के सिर्फ दो ऐसे स्कूल है जहां 35 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम रहा जिनमें से एक शासकीय उ.मा. विद्यालय लकवाह जिसका 28.95 प्रतिशत एवं शास.उ.मा. विद्यालय केकड़ा जिसका परीक्षा परिणाम 30.61 प्रतिशत रहा।सिवनी विकासखण्ड के 08 स्कूलों के प्राचार्यो को मिला नोटिससिवनी विकासखण्ड के अंतर्गत 08 स्कूलों के प्राचार्यो को खराब परीक्षा परिणाम देेने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस. कुमरे ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमि विद्यालय कान्हीवाड़ा का परीक्षा परिणाम 23.26 प्रतिशत, शासकीय उ.मा. विद्यालय बखारी 26.21 प्रतिशत, शासकीय हाई स्कूल खैरी 26.67 प्रतिशत, शास. हाई स्कूल आमाकोला 27.95 प्रतिशत, शास. हाई स्कूल बींझावाड़ा 28.99 प्रतिशत, शास.उ.मा. विद्यालय हथनापुर 31.34 प्रतिशत, शास. नेताजी सुभाषचंद्र बोस उ.मा. विद्यालय 31.86 प्रतिशत, शास. हाई स्कूल जाम का 35 प्रतिशत रहा।04 हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यो को भी नोटिस हुआ जारीजिला शिक्षा अधिकारी ने सिवनी जिले के 04 हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यो को भी नोटिस जारी किया जिसमें लखनादौन विकासखण्ड के शास.उ.मा. विद्यालय खखरिया के प्राचार्य जिनके स्कूल का परीक्षा परिणाम 12.24 प्रतिशत, धनौरा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले शासकीय उ.मा. विद्यालय बगहाई का परीक्षा परिणाम 13.79 प्रतिशत, शास.कन्या.उ.मा. विद्यालय धनौरा का 16.76 प्रतिशत एवं घंसौर विकासखण्ड के शास.उ.मा. विद्यालय गोरखपुर का 31.03 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा जहां के प्राचार्यो को जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है।