...

फिर जुगाड़ में लगे सीएमएचओ राजेश श्रीवास्तव

सिवनी महाकौशल। लगभग 1 महीने पहले राज्य शासन ने कई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के स्थानांतरण किए थे जिसमें सिवनी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर को पदस्थ किया गया था जिन्होंने बकायदा पदभार ग्रहण कर लिया और अपना काम शुरू भी कर दिया जबकि तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. राजेश श्रीवास्तव का कहीं स्थानांतरण नहीं हुआ था जिसके कारण उन्हें सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थ किया गया था। सूत्र बताते हैं कि स्थानांतरण के बाद से डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव आहत हैं और उन्होंने अभी तक सिविल सर्जन कार्यालय में आमद नहीं दिया है इस बीच सूत्र बताते हैं कि डॉ. राजेश श्रीवास्तव जुगाड़ में लगे हुए हैं कि किसी तरह से स्थानांतरण संशोधित हो जाए और उन्हें पुन: सिवनी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का पद मिल जाए इसके पीछे बहुत सारे कारण बताए जा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव के रहते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में पदस्थ संजय तिवारी जैसे कई ऐसे कर्मचारी है जिन्होंने कुछ कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यदि नए सीएमएचओ उक्त कीर्तिमान की फाइल खोलेंगे तो ना केवल संजय तिवारी जैसे कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ेगी बल्कि उन्हें संरक्षण देने वाले राजेश श्रीवास्तव जैसे अधिकारियों की भी मुश्किलें बढ़ सकती है, ऐसे में राजेश श्रीवास्तव और उनके करीबी चाहते हैं कि कुछ समय के लिए ही सही राजेश श्रीवास्तव को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार मिल जाए ताकि पुराने रिकार्डों को दुरुस्त किया जा सके।
कई कर्मचारियों के ऊपर थे मेहरबान
तत्कालीन सीएमएचओ डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव सिर्फ संजय तिवारी जैसे कर्मचारी के ऊपर मेहरबान नही थे बल्कि उनकी मेहरबानी अन्य कर्मचारियों के ऊपर भी थी। सूत्र बताते है की सीएमएचओ कार्यालय में लगभग डेढ़ दर्जन ऐसे कर्मचारी है जिनकी मूल पदस्थापना कहीं और है लेकिन वह सिवनी मुख्यालय में जमे हुए है जिनके ऊपर डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव जैसे अधिकारी मेहरबान रहे है। विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो सीएमएचओ कार्यालय में जो लोग अटैच है उनमें अरूण तेलंग, टीआर चंद्रवंशी, सेवकराम पटेल जिनकी मूल पदस्थापना लखनादौन में है लेकिन वह सीएमएचओ कार्यालय में डटे हुए हैं वहीं राकेश श्रीवास्तव जिनकी पदस्थापना गोपालगंज में है वह भी सीएमएचओ कार्यालय में डटे हुएहै। इनके अलावा अतुल बघेल, विनोद मंडलवार जिनकी बरघाट मूल पदस्थापना है लेकिन वह सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ है। कान्हीवाड़ा में मूल पदस्थापना वाली वर्षा बघेल भी सिवनी में ही अटैच है। ऐसे और भी कई कर्मचारी है जिनकी मूल पदस्थापना कहीं और है वह सीएमएचओ की मेहरबानी से सिविल सर्जन कार्यालय में सेवाएं दे रहे है। ऐसे में देखना यह है कि सीएमएचओ डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर ऐसे कर्मचारियों के ऊपर तिरछी नजर करते है या नहीं जो कई वर्षो से सिवनी में अटैच है।