...

गंभीर हटाओ,कांग्रेस बचाओ----जगह जगह लगे पोस्टर-----

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने सिवनी जिले को मजबूत करने के लिए गंभीर सिंह चौधरी को प्रभारी बनाया था लेकिन जब से गंभीर सिंह चौधरी सिवनी जिला कांग्रेस के प्रभारी बने हैं तब से ही उन्होंने गुटबाजी को हवा दिया है। गंभीर सिंह चौधरी के द्वारा ऐसी ऐसी नियुक्ति की गई है जो विवादों में रही है । ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर अनीश बघेल को पदस्थ किया गया था जिनके ऊपर जुआ खेलने का आरोप है और कोतवाली में उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज है इसके अलावा वर्तमान में एन एस यू आई के अध्यक्ष पद पर धनंजय संध्या की ताजपोशी की गई जिनके ऊपर रेत चोरी का आरोप है और कुरई थाने में उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज है। सिवनी संगठन में उनकी विवादित कार्यप्रणाली को लेकर अब विरोध देखने को मिलने लगा है। पूर्व में गंभीर सिंह चौधरी की शिकायत कमलनाथ से की जा चुकी लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। सूत्र बताते है की धनंजय की नियुक्ति के बाद भी कमलनाथ से गंभीर चौधरी की शिकायत की गई थी । बताया जाता है की इस मामले को कमलनाथ ने गंभीरता से तो लिया लेकिन गुटबाजी को हवा देने वाले गंभीर सिंह के पर नहीं कतरे जिसके बाद उनका विरोध सड़को पर आ गया। आज सिवनी के विभिन्न चौक चौराहों सहित कांग्रेस कांग्रेस के सामने गंभीर हटाओ कांग्रेस हटाओ के पोस्टर लगने से राजनीति गरमा गई। गौरतलब है की गंभीर सिंह चौधरी के रहते सिवनी जिला पंचायत अध्यक्ष,08 जनपद,04 नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह हार हुई थी जिसकी समीक्षा करने के बजाए गंभीर सिंह सिवनी की कांग्रेस को ही खोखला करने में लगे है।