...

जिले की कांग्रेस को गंभीर करने वाले गंभीरसिंह चौधरी कमलनाथ के करीब भी नहीं हो पाते खड़े

कमलनाथ ने गंभीर सिंह चौधरी को सिवनी जिले का प्रभारी इसलिए बनाया था कि वह सिवनी में बिखरी कांग्रेस को एकजुट कर मजबूत करेंगे। गंभीर सिंह चौधरी भी सिवनी जिले के कांग्रेसियों को यह बताने का प्रयास करते थे कि वह कमलनाथ के बेहद ही करीबी है जिसके चलते वह संगठन में अपनी मनमर्जी चलाने लगे थे और कई दागदार चेहरों को उन्होंने महत्वपूर्ण पदों से नवाज दिया लेकिन अब धीरे-धीरे गंभीर सिंह चौधरी की पोल खुलते जा रही है गंभीर सिंह चौधरी की स्थिति कमलनाथ के सामने क्या है यह एक वीडियो सामने आया जिसमें कमलनाथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं और सिवनी जिला प्रभारी गंभीर सिंह चौधरी पीछे खड़े होकर झांक रहे हैं। कमलनाथ ने उन्हें अपने करीब तक नहीं आने दिया जो कमलनाथ के सामने गंभीर सिंह चौधरी की स्थिति बयां करती है।
असल में गंभीर सिंह चौधरी की कमलनाथ के सामने दर्जनों शिकायत पहुंच चुकी है। गंभीर सिंह चौधरी के द्वारा मनमर्जी चलाते हुए सिवनी की कांग्रेस को मजबूत करने के बजाय कमजोर करने की शिकायत मिलने को कमलनाथ ने भी गंभीरता से लिया है। बताया जाता है कि गत दिवस एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सिवनी के कुछ युवक कमलनाथ से चर्चा कर रहे थे क्योंकि गंभीर से चौधरी सिवनी के प्रभारी हैं ऐसे में इस चर्चा के दौरान उन्हें कमलनाथ के साथ खड़े होना था लेकिन वीडियो और फोटो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि गंभीर सिंह चौधरी को कमलनाथ ने अपने पास फटकने तक नहीं दिया गंभीर सिंह चौधरी पीछे खड़े होकर जाते हुए यह सुनने का प्रयास कर रहे थे कि आखिर सिवनी के कांग्रेस के कार्यकर्ता क्या बात कर रहे हैं। वैसे जो लोग गंभीर सिंह चौधरी और उनकी राजनीति को जानते हैं उनकी मानें तो श्री चौधरी ने सिवनी में आकर पार्टी को मजबूत करने के बजाय पार्टी को खोखला करने की तरफ ज्यादा ध्यान दिया है वर्तमान में एनएसयूआई के अध्यक्ष धनंजय संध्या को लेकर वह कटघरे में खड़े हुए हैं।