घंसौर में समरजीत सिंह हफ्ता वसूली के लिए दे रहा धमकी--
---यदि आज के दौर में भी गुंडा टैक्स वसूल करने के लिए धमकी दी जा रही है और खुलेआम गुंडागर्दी दिखाई जा रही है तो समझ जाए की कानून व्यवस्था पटरी से नीचे उतर गई है। ताजा मामला घंसौर थाना क्षेत्र का है जहां के कुछ युवक गुंडा टैक्स वसूलने के लिए खुलेआम गुंडागर्दी करने लगे है जिनके ऊपर कारवाही करने से घंसौर टी आई अनिल पटेल को परहेज है। बताया जाता है की गत दिवस घंसौर क्षेत्र के कुछ दबंग लोगो ने देर रात जय जिनेन्द्र पेट्रोल पंप में जाकर जमकर हंगामा मचाया और हफ्ता देने के लिए दबाव बनाया जिसकी रिपोर्ट घंसौर थाने में दर्ज कराई गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घंसौर में जय जिनेन्द्र पेट्रोल पंप के संचालक मयंक गोलहानी ने पुलिस को बताया की बीती रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे वह पेट्रोल टेंकर खाली करा रहा था ।तभी समरजीत सोलंकी पिता रणवीर सिंह सोलंकी, सुभम यादव ,यश तिवारी, मोहित सोनी उनके पेट्रोल पम्प पहुंचे । यश तिवारी ने पेट्रोल पंप से 1263/-रूपये का पेट्रोल भरवायाऔर कर्मचारी संजय सोनी से कहने लगा की मैं पैसे नहीं दूंगा तब कर्मचारी संजय सोनी ने बोला की पैसे क्यो नही देते तो समरजीत सोलंकी ने उसे गाली देना शुरू कर दिया। समरजीत सिंह पेट्रोल पम्प संचालक मयंक गोलहानी के पास आया और उससे कहा की मुझे पांच हजार रुपिया हफ्ता वसुली चाहिये । इसी बीच गुंडागर्दी दिखाते हुए शुभम यादव, मोहित सोनी ने मयंक के साथ धक्का मुक्की करने लगे। समरजीत सोलंकी ने मयंक का कालर पकड लिया और गालियाँ देते हुये कहने लगा की यदि हफ्ता वसुली नही दोगे तो तुम्हारे पेट्रोल पंप, वेयर हाऊस में आग लगा दूंगा ,तुम्हे गोली मार दूंगा। समरजीत सिंह ने यह भी धमकी दिया की यदि तु मेरी शिकायत थाना मे करता है तो मै तुझे पेट्रोल पंप आना भुलवा दूंगा । बाद में मयंक ने हंड्रेड डायल को बुलवाया जिसके बाद उन्होंने फिर 100 डायल वाहन को 1263 रूपये दिए। बाद में मयंक घंसौर थाना पहुंचा। बताया जाता है की जब से घंसौर थाने में अनिल पटेल टी आई के पद पर पदस्थ हुए है तब से घंसौर क्षेत्र में गुंडागर्दी चरम पर पहुंच गई है। स्थिति यह हो गई है कि समरजीत सिंह सोलंकी जैसे युवकों की गुंडागर्दी बढ़ गई है जो अब हफ्ता वसूली नहीं मिलने पर पेट्रोल पम्प, वेयर हाउस में आग लगाने तक की धमकी देने लगे हैं। फिलहाल घंसौर पुलिस ने घंसौर के गुंडों के विरुद्ध धारा 294,323,506,384, 190 ,34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया। देखना यह है की पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करती है या उनके ऊपर मेहरबानी दिखाती है। फिलहाल घंसौर क्षेत्र में कानून व्यवस्था पटरी से नीचे उतर गई है।