...

जैन मुनि की हत्या करने वाले आरोपियों को तुरंत किया जाये गिरफ्तार: सकल जैन समाज

पूरे विश्व में अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले जैन मुनियो के ऊपर यदि हमला करते हुए उनके टुकड़े-टुकड़े किये जाने लगे तो समझ जायें कि समाज में इंसान की शक्ल में भेडिय़े घूम रहे हैं जो अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले संतो को भी नहीं छोड़ रहे। बताया जाता है कि कर्नाटक प्रदेश में 5-6 जुलाई को कुछ असामाजिक तत्वों ने जैन समाज के विद्वान तपस्वी गुरूदेव आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज की जघन्य हत्या कर दिया था और उनके शरीर के टुकड़े टुकड़े कर दिये थे जिसके विरोध में सकल जैन समाज कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि महाराजश्री ने चिक्कोड़ी जिले के हीरेखोड़ी ग्रामीण क्षेत्र में एक गुरूकुल पाश्र्वनाथ जैन आश्रम की स्थापना किया था जिसके माध्यम से वह पिछले 15सालों से शिक्षा का प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों के विकास एवं उत्थान का महान काम कर रहे थे जो नंदी पर्वत आश्रम पर निवास करते थे जिन्हें 5-6 जुलाई को कुछ असामाजिक तत्वों ने मौत के घाट उतार दिया। सकल जैन समाज सिवनी ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया है कि उक्त मामले की जांच स्पेशल पुलिस टास्क फोर्स के माध्यम से कराते हुए सभी अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये। अपराधियों के विरूद्ध सरकार 5-6 सप्ताह के अंदर चार्जशीट दाखिल करवाते हुए फास्टट्रेक कोर्ट के माध्यम से अपराधियों पर मुकदमा चलाकर उन्हें मृत्यु दंड की सजा दिलाये। पूरे भारत में बिहार एवं प्रवासरत सभी जैन साधुओ की मजबूत सुरक्षा की व्यवस्था कराई जाये।
गुणधर नंदी महाराज ने त्यागा अन्न जल
इस पूरे मामले से आहत होकर वरिष्ठ दिगंबर जैनाचार्य श्री गुणधर नंदी जी महाराज ने शासन प्रशासन से मुनि संघो की सुरक्षा, प्रवास एवं पदविहार आदि में संरक्षण की लिखित पुख्ता मांग के साथ अन्न-जल आदि का त्याग कर आमरण अनशन पर बैठे हुए है ताकि इस प्रकार की नृशंस हत्या की पुनर्रावृत्ति ना हो पाये। आज ज्ञापन सौंपते समय सकल जैन समाज के सभी महिला पुरूष, व युवक-युवतियां शामिल हुए जिन्होंने उक्त घटना की निंदा किया।