जिला कांग्रेस के महामंत्री नदीम खान ने थामा भाजपा का दामन
सिवनी महाकौशल। गत दिवस जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने जम्बो कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें उन्होंने ग्राम पंचायत मैली के सरपंच नदीम खान को जिला कांग्रेस का महामंत्री बनाया, इसे आश्चर्य ही कहा जायेगा कि जिला कांग्रेस के महामंत्री बनाये गये नदीम खान का शंकर मढिय़ा में राजेश त्रिवेदी, राजेश डहेरिया, गिरधारी पटेल सहित कई भाजपाईयो ने नदीम को हार पहनाकर स्वागत किया। हालांकि नदीम को भाजपाईयो को हार इसलिए नही पहनाया था क्योंकि उन्हें कांग्रेेस का महामंत्री बनाया गया बल्कि उन्हें इसलिए हार पहनाया गया क्योंकि नदीम भाजपा के हो गये।
बताया जाता है कि नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी के प्रयासो से मैली के सरपंच नदीम खान को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई गई जिसके बाद नदीम खान जनआर्शीवाद यात्रा में राजेश त्रिवेदी और उनकी पूरी टीम के साथ एतिहासिक स्वागत करते हुए नजर भी आये। ऐसे में प्रश्र यह उठता है कि जिला कांगे्रस के अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने जिला कांग्रेस के महामंत्री जैसे पद पर नदीम खान की नियुक्ति उनसे पूछकर किया था या फिर अपनी मर्जी से किया था।
वैसे जानकारों की माने तो राजकुमार खुराना ने मैली सरपंच नदीम खान से महामंत्री बनाये जाने से पहले नहीं पूछा होगा, क्योंकि यदि वह पूछते तो नदीम खान स्पष्ट मना कर देते जिसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि एक दिन पहले ही कांग्रेस ने विज्ञप्ति जारी किया था और दूसरे ही दिन नदीम खान भाजपा के हो गये।