जिस ढाबे में टीआई चाय पीने जाते हैं वह 24 घंटे तो खुले ही रहेगा
सिवनी जिले के कई ऐसे थाना क्षेत्र है जहां के ढाबे रात भर संचालित होते हैं जिन्हें बंद कराने की जहमत संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस नहीं उठाती। ऐसा ही कुछ बरघाट थाना क्षेत्र में संचालित होने वाले ढाबों में भी हो रहा है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले बरघाट पुलिस ने डीजल चोर गिरोह को पकड़ा था जो रात में डीजल चोरी की घटना को अंजाम देते हुए ढाबो में बैठकर रैकी करते थे। उक्त घटना के बावजूद बरघाट पुलिस की नींद नही खुली। बताया जाता है कि बरघाट थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा चर्चित संतोष ढाबा है जिसके संचालक संतोष सोनी यह दंभ भरते है कि उनके बरघाट पुलिस से मधुर संबंध है और इसी मधुर संबंध का फायदा उन्हें मिलता है। बताया जाता है कि संतोष सोनी तो यह तक कहते है कि नए थानेदार श्री तेकाम ने जब पदभार ग्रहण किया था उसके बाद वह चाय पीने के लिए मेरे ढाबे में आये थे। संतोष सोनी नये थाना प्रभारी की तारीफ करते नही थकते, वह कहते हैं कि नये थानेदार श्री तेकाम बहुत ही सज्जन और सीधे सादे आदमी है, संभवत: इसलिए संतोष सोनी जैसे ढाबा संचालक 24 घंटे ढाबा खोलकर रखते हैं जिनके ऊपर पुलिस किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करती। सूत्रों की माने तो संतोष सोनी के ढाबे में भोजन के साथ साथ अन्य काम भी होते हैं जिसकी तरफ पुलिस का ध्यान नहीं जाता। समाचार प्रकाशन के बाद बरघाट पुलिस का ध्यान इस ओर आकर्षित कराने का प्रयास भी किया गया लेकिन बरघाट पुलिस का ध्यान संतोष ढाबा सहित क्षेत्र में संचालित अन्य ढाबो की तरफ जाता ही नहीं यही कारण है कि बरघाट क्षेत्र में संचालित अधिकांश ढाबो में भोजन की आड़ में कई चीज उपलब्ध कराई जाती है। देखना यह है कि बरघाट थाने में पदस्थ थाना प्रभारी कृपाल तेकाम और एसडीओपी ललित गठरे क्षेत्र में संचालित ढाबो की गतिविधियों के ऊपर नजर रखते हुए ऐसे ढाबा संचालकों के ऊपर कोई कार्यवाही करते हैं या नहीं जिनके ढाबे नियम विरूद्ध संचालित हो रहे हैं।