...

जुआ फड़ से भागे गौरीशंकर सनोडिया की बिजली के करेंट से हुई थी मौत

सिवनी महाकौशल। बादलपार पुलिस चौकी के अंतर्गत पोतलई के जंगल में 7 अगस्त को कुरई पुलिस ने दबिश  दिया था। पुलिस से डरकर गुंदरई निवासी गौरीशंकर सनोडिया पिता रूप राम सनोडिया भाग गया था। बताया जाता है कि जब गौरीशंकर घर नही पहुंचा तब गौरीशंकर के पिता ने 08 अगस्त को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। बताया जाता है की 09 अगस्त को गौरीशंकर सनोडिया को पुन: पोतलई के जंगल में तलाश किया गया तब पोतलई में लेखराम वर्मा के खेत के पास उसका शव मिला था।
फसल को जानवरो से बचाने बिछाया था तार
बताया जाता है की जिस जगह गौरीशंकर का शव मिला था उसके कुछ दूर बिजली का तार दिखाई दिया तब पुलिस ने खेत मालिक लेखराम वर्मा से पूछताछ किया तो उसने बताया कि मक्का की फसल जानवर बर्बाद ना कर दे इसके लिए उसने विद्युत तार चारों तरफ बिछा दिया था जिसकी चपेट में आकर गौरीशंकर की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि खेत में गौरीशंकर का शव देखने के बाद लेखराम वर्मा ने उसे खींचकर दूर फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने खेत के मालिक लेखराम के विरुद्ध धारा 304 ,201 तथा 138 विद्युत अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया।