कमलनाथ कर रहे गुलाबी गैंग का उपयोग- निशी पशीने
बालाघाट महाकौशल। आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के बच्चियों के साथ वायरल हुए आपत्तिजनक वीडियो के मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां विगत दिनों छिंदवाड़ा से पहुंची गुलाबी गैंग कमांडर पूर्णिमा वर्मा ने इस मामले में बालाघाट पुलिस को आयोग अध्यक्ष के खिलाफ पॉस्को और छेड़छाड़ की धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने की मांग करते हुए प्रेस से चर्चा में कोर्ट में रिट दायर करने की बात कही थी। वहीं इसी मामले को लेकर पूर्व कमांडर निशी पशीने ने कमांडर पूर्णिमा वर्मा पर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि गुलाबी गैंग के व्हाट्सअप ग्रुप पर सबसे पहले नाबालिग लड़कियों की बिना पहचान छिपाये पूर्णिमा वर्मा ने वीडियो वायरल किया और अब वह इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के ईशारे पर मीडिया के सामने आ रही है, जबकि जिले का ना केवल भाजपा बल्कि अन्य राजनीतिक दल के लोग भी मानते है कि आयोग अध्यक्ष का चरित्र ऐसा नहीं है और वह स्नेहवश बच्चों को फोटो खिंचवाने अपने साथ खड़ा करवा रहे है, लेकिन विधानसभा चुनाव से पूर्व हार के डर से नैतिकता को त्यागकर, आत्मीय लगाव के इस वीडियो को कांग्रेस विकृत मानसिकता के रूप में पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका चुनाव में आयोग अध्यक्ष की अगुवाही में कमलनाथ के क्षेत्र में हार से बौखलाये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, आयोग अध्यक्ष को बदनाम करने गुलाबी गैंग का उपयोग कर रहे है और उनके
हथियार के रूप में पूर्णिमा वर्मा सुनियोजित तरीके से इस मामले को उठाने में लगी है। गुलाबी गैंग पूर्व कमांडर निशी पशीने ने, कमांडर पूर्णिमा वर्मा के घर में पथराव को गलत ठहराते हुए कहा कि जंगल में मोर नाचा किसने देखा, स्वयं ही घर में पथराव करवाकर पूर्णिमा वर्मा आखिर क्या साबित करना चाहती है कि आयोग अध्यक्ष ने उनके घर पर पथराव करवाया है। पूर्व कमांडर निशी पशीने ने कमांडर पूर्णिमा वर्मा को चुनौती दी है कि वह मेरे साथ कोर्ट चले। यही नहीं बल्कि उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़कियों की बिना पहचान छिपाये उनके बारे में घृणित दुष्प्रचार करने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जायेगी ।