...

खवासा के जायसवाल ढाबे में परोसी जाती है शराब

सिवनी महाकौशल। कुरई थाने की मेहरबानी के चलते क्षेत्र में संचालित ढाबे में अवैध शराब का कारोबार जमकर पनप रहा है जिसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता । बताया जाता है कि कुरई थाने में जब से मदन मरावी टीआई बने है तब से कुछ ढाबा संचालक ज्यादा ही बेलगाम हो गए है जिनमे से एक खवासा से नागपुर रोड में स्थित जायसवाल ढाबा है। बताया जाता है की ढाबे का संचालन मयूर जायसवाल व अंकुर जायसवाल नामक युवक करते है। जायसवाल ढाबे की विशेषता यह है की रात भर ढाबे में सेवाएं उपलब्ध रहती है जिसका फायदा सुरा प्रेमी लोग उठाते है। बताया जाता है कि कुरई पुलिस को भी यह मालूम है कि खवासा के जायसवाल ढाबे में अवैध रूप से शराब परोसी जाती है लेकिन पुलिस कभी भी ढाबे की तलाशी नही लेती। सूत्र बताते है की ढाबा संचालकों का कहना है कि पुलिस उनके ढाबे में आती जरूर है लेकिन वह सेवा सत्कार के लिए आती है और चले जाती है यही कारण है कि जयसवाल ढाबे में खुलेआम शराब बिकती है और और पिलाई भी जाती है।
किसके आदेश से रात भर खुले रहता है ढाबा
यदि कोई गरीब व्यक्ति अपना परिवार पालने सडक़ किनारे कोई दुकान खोल लेता है तो उसकी दुकान बंद कराने कई लोग सक्रिय हो जाते है। रात के समय गश्ती करने वाली पुलिस को कोई दुकान खुली मिलती है तो दुकानदार को जमकर डराया धमकाया जाता है लेकिन जायसवाल ढाबा रात भर खुले रहता है तो पुलिस ढाबे की तरफ ध्यान तक नहीं देती और ना ही यह जानने का प्रयास करती है कि आखिर जायसवाल ढाबे को रात भर खुले रखने की अनुमति किसने दे रखा है। सूत्रों की मानें तो ढाबा संचालक मयूर जायसवाल व अंकुर जायसवाल उच्च स्तरीय सांठगांठ के चलते ढाबा का संचालन करता हैं और अवैध रूप से शराब परोसता है। यदि पुलिस ढाबा और उसके आसपास औचक निरीक्षण करने पहुंच जाएं तो उन्हें शराब की कई बोतलें मिल जाएगी हालांकि समाचार प्रकाशन के बाद ढाबा संचालकों के द्वारा शराब की बोतलों को इधर-उधर भी किया जा सकता है ताकि निरीक्षण करने के दौरान पुलिस को कोई प्रमाण ना मिले।