...

ऐसे कितने लोगो के चरण धोकर आरती उतारोगे श्रीमान----

ऐसे कितने लोगो के चरण धोकर आरती उतारोगे श्रीमान---- शिवपुरी जिले में भी दलितों के साथ हुई अमानवीयता---जिस युवक के ऊपर भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने पेशाब किया था उस युवक के परिवार के लोगो को  अपने निवास स्थान पर बुलाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवक के पैर धोए, आरती उतारी, शॉल उड़ाया और तिलक लगाया और कहा की मैं इस घटना से दुखी हूं ,मैं आपसे माफी मांगता हूं ,आप जैसे लोग मेरे लिए भगवान जैसे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित युवक का पैर धोकर पूरा सम्मान किया लेकिन सवाल वही है को कब तक श्रीमान ऐसा सम्मान करते रहेंगे। उनकी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने के चक्कर में एक मिस्ड काल से सदस्य बना रही है जिसमे यह भी नहीं देखा जाता की मिस्ड काल कर जो लोग उनकी पार्टी की संख्या बढ़ा रहे है उनमें सीधी जिले के प्रवेश शुक्ला जैसे नेता भी जुड़ जाते है जो भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे के उद्देश्य को ही बदनाम करते है।                      इधर  शिवपुरी जिले में दलितों के साथ बरती अमानवीयता----- सीधी कांड के बाद अब प्रदेश के शिवपुरी जिले  में द्लितो के साथ मामनवीय व्यवहार करने का मामला सामने आया। बताया जाता है की शिवपुरी जिले के   नरवर थाना क्षेत्र के वरखाड़ी गांव में लडकियो से छेड़छाड़ और चोरी के शक में अजमत खान,वकील खान,आरिफ खान,शाहिद खान,इस्लाम खान सहित एक महिला ने दो दलित युवकों के साथ मारपीट कर उन्हे जूते चप्पलो का माला डालकर कपड़ों में गंदगी लगाकर जुलूस निकाला गया जिसकी शिकायत मगरौनी चौकी में की गई तब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में भी पुलिस ने आरोपियों के ऊपर एन एस ए की कारवाही करने के निर्देश दिए कुल मिलाकर प्रदेश में इन दिनों अमानवीयता की सारी हदें पार की जा रही है जिन्हे ना तो कानून से डर लगता है और ना ही सत्ता सरकार से।