...

क्या दिलीप बिल्डकॉन को बुलडोजर से सडक़ के नीचे गाढ़ेंगे नितिन गडकरी

सिवनी महाकौशल। मोहगांव से खवासा के बीच 29 किलो मीटर की सडक़ लगभग 960 करोड़ रू. की बनाई गई है जिसमे 3,145 मीटर लंबाई के 14 अंडर पास ब्रिज है जिसका लोकार्पण आज से ठीक 2 साल पहले 16 सितंबर 2021 को केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया था। बताया जाता है की उक्त सडक़ में प्रति किलोमीटर 33 करोड़ 10 लाख की लागत आई। राष्ट्रीय राजमार्ग 44 में मोहगांव से खवासा तक बनाई गई साउंड पु्रफ हाइवे के लोकार्पण के समय कहा जा रहा था कि यह तकनीक और इंजीनियरिंग की शानदार मिसाल है जिसे सौ साल भी कुछ नही होगा लेकिन दो साल में ही एनएचएआई के कुछ हिस्से में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई जो यह बताने के लिए काफी है कि नितिन गडकरी के विभाग में भी भ्रष्टाचार की दीमक लगी हुई है।
क्या ठेकेदार को गाढ़ेंगे नितिन गडकरी
केंद्रीय सडक़ भूतल मंत्री नितिन गडकरी अक्सर सार्वजनिक मंचों से ठेकेदारों और अधिकारियों को चेतावनी देते नजर आते हैं। अगस्त 2023 को नागपुर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में जब उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस मंच में मौजूद थे तब नितिन गडकरी ने ठेकेदारों -अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था की यदि ठेकेदारों ने घटिया काम किया तो बुलडोजर उनके ऊपर चलेगा। मई 2018 को नितिन गडकरी बैतूल पहुंचे थे जहां उन्होंने तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले असंगठित मजदूरों की सभा को संबोधित करते हुए ठेकेदारो को चेतावनी दिया था कि यदि कोई ठेकेदार घटिया काम करता है तो बुलडोजर के नीचे गिट्टी की जगह आपको डाल दूंगा। ऐसा ही कुछ नवंबर 2022 को पूर्वोत्तर राज्य जिसमें त्रिपुरा, अरूणांचल प्रदेश, मिजोरम और मणिपुर में राष्ट्रीय परियोजना की समीक्षा करते हुए ठेकेदारों को चेताया था। सवाल यह उठता है कि मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में मोहगांव से लेकर खवासा तक 960 करोड़ की लागत से 29 किलोमीटर सडक़ बनाने वाली दिलीप बिल्डकॉन कंपनी को वादा अनुसार नितिन गडकरी बुलडोजर से दबाएंगे या फिर उन्हे अभय दान दिया जाएगा जैसा कि पहले भी होता रहा है। 960 करोड रुपए की लागत से लगभग 29 किलोमीटर की मोहगांव से खवासा तक सडक़ बनाने वाले दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के मालिक अपने आपको मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी बताते हैं इसलिए उनके ऊपर बुलडोजर चलाना नितिन गडकरी के लिए शायद मुश्किल काम होगा हालांकि जो लोग नितिन गडकरी को जानते हैं उनकी माने तो नितिन गडकरी साफगोई से बात करते हैं और जो कहते हैं वह करते हैं ऐसे में सबकी नजर नितिन गडकरी के ऊपर टिकी हुई है। देखना यह है कि लगभग 960 करोड़ की लागत से बनाए गए नेशनल हाईवे में दरार आने के बाद श्री गडकरी ठेकेदार के साथ-साथ किन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हैं और उनके ऊपर क्या कार्रवाई करते हैं फिलहाल नेशनल हाईवे से गुजरना लोगो के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।