...

क्या गुटबाजी को हवा देने गंभीर सिंह चौधरी और राजकुमार खुराना से भी रायशुमारी करेंगे रणदीप

सिवनी महाकौशल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को पीछे छोड़ पहली सूची जारी कर 39 प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए जबकि एक सप्ताह के भीतर दूसरी सूची जारी करने की तैयारी चल रही है। वहीं दूसरी तरफ अभी कांग्रेस का मंथन ही चल रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस भी 10 से 15 सितंबर के बीच लगभग 100 उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है जिसके लिए पार्टी महासचिव एवं प्रदेश के प्रभारी बनाए गए रणदीप सुरजेवाला और छानबीन समिति के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह 02 सितंबर को भोपाल पहुंच रहे हैं जो प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्षों एवं जिला प्रभारी से संभावित उम्मीदवारों के नाम पर अलग-अलग रायशुमारी करेंगे और चुनाव की तैयारी व राजनीति के संबंध में उन्हें संबोधित भी करेंगे।
 वैसे रणदीप सुरजेवाला व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को सिवनी जिले के प्रभारी गंभीरसिंह चौधरी एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार खुराना से रायशुमारी नहीं करना चाहिए क्योंकि सिवनी में गंभीर सिंह चौधरी के नेतृत्व में गुटबाजी चरम पर पहुंच गई है। स्थिति यह हो गई है कि गंभीर सिंह चौधरी को हटाने के लिए सिवनी के गली मोहल्ले में ‘गुटबाज गंभीर सिंह को हटाओ-भाजपा बचाओ’ के नारे लिखे हुए पोस्टर तक चिपकाए गए थे। सूत्र बताते है कि सिवनी जिले में गंभीर सिंह चौधरी की कांग्रेस राजकुमार खुराना और लल्लू  बघेल तक ही सिमटकर रह गई है। सिवनी जिले में जब कुलदीप राठौर रायशुमारी करने पहुंचे थे तब जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार खुराना उनके करीबी ब्रजेश उर्फ  लल्लू बघेल, राजा बघेल,आनंद पंजवानी,अतुल मालू, मोहन चंदेल, घनश्याम सनोडिया, मुबीन राजा सहित लगभग 10 लोगो ने दावेदारी पेश किया था। गंभीर सिंह चौधरी की नजरों में सभी दावेदार बराबर होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है, जब से वह प्रभारी बने है तब से उनकी राजनीति राजकुमार खुराना और ब्रजेश उर्फ लल्लू बघेल तक ही सिमटकर रह गई है वहीं दूसरी तरफ हाल ही में एक समाचार पत्र के द्वारा सर्वे कराया जा रहा था जिसमे राजकुमार खुराना और ब्रजेश उर्फ लल्लू बघेल का नाम भी शामिल था उक्त सर्वे में भाग लेने श्री खुराना के द्वारा उक्त एप्प हजारों लोगो को शेयर किया गया था जो यह साबित करता है कि श्री खुराना स्वयं के लिए और अपने करीबी ब्रजेश उर्फ लल्लू बघेल के लिए माहौल बनाना चाह रहे है, ऐसी स्थिति में यदि रणदीप सुरजेवाला और जितेंद्र सिंह जिला प्रभारी गंभीर सिंह चौधरी और जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार खुराना के साथ रायशुमारी करेंगे तो स्वाभाविक है वह अपनी पैरवी करेंगे और स्वयं की दावेदारी मजबूत बताने का प्रयास करेंगे। जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्षों से रायशुमारी करने से पहले रणदीप सुरजेवाला व जितेंद्र सिंह को यह समीक्षा करना चाहिए कि किन जिलों के जिला अध्यक्ष टिकट की मांग कर रहे हैं और किन जिलों के प्रभारी के ऊपर गुटबाजी को हवा देने का आरोप लग रहा है ऐसे जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारी से उन्हें किनारा करना चाहिए वरना कांग्रेस उन सीटों से भी हाथ धो बैठेगी जो सीट कांग्रेस जीत सकती है।