...

लोकार्पण के ठीक 02 साल के भीतर देश के पहले साउंड पू्रफ हाइवे में आई दरार

16 सितम्बर 2021 को नितिन गडकरी ने मोहगांव से खवासा तक बने साउंड पू्रफ हाइवे का किया था लोकार्पण
सिवनी महाकौशल। आज से ठीक 2 साल पहले 16 सितंबर 2021 की शाम खवासा के टोल प्लाजा के पास मानसी पायल रिसोर्ट में एनएच 44 में बने पहले साउंड पू्रफ हाईवे के लोकार्पण का वर्चुअल कार्यक्रम रखा गया था। उक्त कार्यक्रम में बतौर अतिथि नितिन गडकरी केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राज्य मार्ग, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय पंचायत राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्रीय राज्य सडक़ परिवहन मंत्री बीके सिंह सांसद डॉक्टर ढालसिंह बिसेन एवं विधायक अर्जुनसिंह काकोडिय़ा को बतौर अतिथि रखा गया था उक्त कार्यक्रम में बाकायदा बड़ी एलइडी की व्यवस्था भी कराई गई थी। लगभग 968 करोड़ की लागत से बने साउंड पू्रफ हाईवे के निर्माण के समय यह दम भरा जा रहा था कि उक्त साउंड पू्रफ हाईवे एक मजबूत सडक़ बनाई गई है जिससे ना तो जानवरों को परेशानी होगी और ना ही अन्य किसी को यह भी दम भरा जा रहा था कि उक्त सडक़ के लिए तकनीकी अधिकारियों और ठेकेदार ने शानदार मिसाल कायम किया है और चमचमाती हुई सडक़ व ओवरब्रिज बनाये गये है लेकिन 2 साल के भीतर ही तकनीकी अधिकारियों और ठेकेदार की गुणवत्ता की पोल खुल गई। 16 सितंबर 2021 को लोकार्पण हुआ था और लोकार्पण के ठीक 2 साल बाद 15 सितंबर 2023 को साउंड प्रुफ हाईवे की पोल खुल गई जहां बड़ी-बड़ी दरारें आ गई और उक्त सडक़ सवालों के घेरे में आ गई। बताया जाता है कि बीती रात से तेज बारिश हो रही है बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया इसी बीच मोहगांव से खवासा के बीच कुरई घाटी के पुल में बड़ी-बड़ी दरें साफ तौर से नजर आई जिसके बाद सोशल मीडिया में बहस भी शुरू हो गई और भाजपा सरकार के ऊपर 50 प्रतिशत कमीशन के आरोप भी लगने लगे। बताया जाता है कि लगभग 968 करोड़ की लागत से हाईवे निर्माण का ठेका दिलीप बिल्डकॉन कंपनी ने लिया था। उक्त कंपनी ने कितनी ईमानदारी के साथ काम किया यह बारिश में आई दरार से स्पष्ट होता है। बहरहाल देखना यह है कि इस पूरे मामले को एनएचएआई के मंत्री नितिन गडकरी कितनी गंभीरता से लेते हैं फिलहाल 960 करोड़ का काम सवालो के घेरे में आते दिखाई दे रहा है।