मेडिकल कॉलेज के बजाय शौचालय, पुल, सीसी रोड का उद्घाटन कर गये सीएम
मध्यप्रदेश में आचार संहिता किसी भी पल लग सकती है। यह देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया। बताया जाता हैकि आज के उक्त कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लगभग 53 हजार करोड़ की परियोजनाओं व निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया वहीं 14 हजार प्रोजक्टस का उदघाटन भी किया गया। सिवनी जिलेवासियों के लिए यह खबर मायूस करने वाली हो सकती है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगभग 300 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का उदघाटन नहीं किया जो यह बताने के लिए काफी है कि फिलहाल मेडिकल कॉलेज सिर्फ एक भवन तक ही सिमटकर रह जायेगा वहां अभी कॉलेज लगना प्रारंभ नहीं होगा। बताया जाता है कि जिला प्रशासन के द्वारा 06 अक्टूबर 2023 को जिन कार्यो के भूमिपूजन की सूची जारी की गई थी उनमें जिला शिक्षा केंद्र के अंतर्गत लगभग 10 स्कूलो में शौचालय शामिल है वहीं बबरिया पार्क में पेवर ब्लॉक प्लांटस पिचिंग, कंडीपार मुख्यमार्ग से बींझावाड़ा तक ईटीसी बायपास, सरगापुर से घतुरिया से डिबरा ग्रेबल सडक़ निर्माण, बम्होड़ी से फरेदा मार्ग तक स्लैब कल्वर्ट, आंगनवाड़ी भवन, मंगल भवन, श्रीसिद्ध शनिधाम मंदिर पहुंच मार्ग सहित बीटी रोड निर्माण कार्य, ग्राम टिकारी से नरेला, एवं ग्राम निवारी से पौनार तक बीटी रोड निर्माण सहित अन्य काम शामिल है।
सिवनी विधानसभा के किसी भी बड़े काम का नहीं किया उदघाटन
सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन यह दंभ भर रहे थे कि सिवनी में उन्होंने मेडिकल कॉलेज की सौगात दिया है और चुनाव से पहले वह मेडिकल कॉलेज का उदघाटन करा लेंगे लेकिन सिवनी विधायक के लिए यह खबर आहत करने वाली है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिवनी के मेडिकल कॉलेज का उदघाटन नहीं किया। सूत्र बताते है कि विधायक दिनेश राय लंबे समय से इस प्रयास में थे कि आचार संहिता लगने से पहले उक्त मेडिकल का निर्माण कार्य हो जाये ताकि उन्हें इसका श्रेय मिल सके और वह सिवनी विधानसभा के लोगो को यह बता सके कि उन्हीं के प्रयासो से सिवनी का मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हुआ है लेकिन आज लगभग 53 हजार करोड़ के कामों के भूमिपूजन व 14 हजार कामो के उदघाटन में सिवनी मेडिकल कॉलेज का नाम नहीं होने से विधानसभा चुनाव में दिनेश राय मुनमुन मेडिकल कॉलेज का श्रेय लेने से चूक जायेंगे।