...

मक्का से भरा ट्रेक्टर चुराने वाले आरोपी को लखनवाड़ा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकड़ा

सिवनी महाकौशल 16  दिसं. 2023
गत दिवस लखनवाड़ा थाने का प्रभार संभाल रहे उप निरीक्षक प्रमोद भारद्वाज की टीम ने मक्का से भरा ट्रेक्टर चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर दबोच लिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लखनवाड़ा थाना अंतर्गत भंडारपुर निवासी मंगल सनोडिय़ा ने लखनवाड़ा थाने में बताया की उसके पास ट्रेक्टर क्रमांक एम पी 22 ए बी 8775 है जिसकी ट्राली में उन्होंने बेचने के लिए मक्का भरा था। रात के समय उन्होंने मक्का से भरा ट्रेक्टर लल्लू सनोडिय़ा के खेत में खड़ा कर दिया था जिसे वह सुबह चौरई मंडी ले जाकर बेचने वाले थे। पीडि़त किसान ने बताया की सुबह लगभग 05 बजे जब वह ट्रेक्टर के पास पहुंचे तो उनके होश उड़ गए क्योंकि वहां ट्रेक्टर नहीं था। पीडि़त किसान ने ट्रेक्टर की जानकारी जुटाया लेकिन कहीं पता नही चला। किसान के साथ घटी घटना को संज्ञान में लेते हुए लखनवाड़ा थाने का प्रभार संभाल रहे उप निरीक्षक प्रमोद भारद्वाज ने इसे गंभीरता से लेते हुए एफ आई दर्ज किया। मक्का से भरे ट्रेक्टर चोरी के मामले में एस पी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवम एस डी ओ पी के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक प्रमोद भारद्वाज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें सहायक उप निरीक्षक योगेंद्र ठाकुर, नानक राम, प्रधान आरक्षक राजेश मात्रे ,संतोष उईके,ललित शर्मा ,योगेंद्र चौहान की टीम बनाई गई जिन्होंने ट्रेक्टर ढूंढना शुरू किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति उक्त ट्रेक्टर से जा रहा है। तब पुलिस की टीम चावड़ी रोड भंडारपुर के पास पहुंची जहां से पुलिस ने ट्रेक्टर ले जा रहे लल्लू उर्फ सुनील सनोडिय़ा पिता परसराम सनोडिय़ा को पकड़ा। बताया जाता है की आरोपी ने मक्का भी बेच दिया था तब पुलिस ने उसके पास से मक्का की राशि 68300 रुपिया जप्त करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया। उल्लेखनीय की लखनवाड़ा थाना प्रभारी श्री सिरामे अवकाश में है जिन्होंने थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक प्रमोद भारद्वाज को प्रभार दिया हुआ है । बता दें प्रमोद भारद्वाज ने सिवनी कोतवाली में काम करते हुए भी कई बड़े खुलासे किए उन्हे राष्ट्रीय पर्व में भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है जिन्होंने अपनी टीम के साथ सिर्फ 24 घंटे में मक्का से भरा ट्रेक्टर जप्त करने में सफलता पाया।