मण्डला पुलिस की जुआ के अड्डे पर दबिश
नैनपुर - पुलिस अधीक्षक मडला द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुवे सभी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के दिये गये हैं निर्देश जुआ खेलने एवं लिखाने वाले 84 सटोरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया [] नगद 29 लाख 2 हजार 955 रूपये, 15 वाहन सहित 84 मोबाईल जन जिनकी अनुमानित किमत 99 लाख 42 हजार रूपये कुल मशरूका 1 करोड़ 28 लाख 44 हजार 955 रुपये की जप्ती की गई
पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक मंडला को नैनपुर क्षेत्र में जुआ की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना की तस्दीक एवं जुआ फड़ पर दबिश की कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम को प्राप्त सूचनाओं के आधार पर टीम भेजकर संभावित स्थानो का भौतिक निरीक्षण तकनीकी आधार पर सत्यापन हेतु भेजा गया। अति. पुलिस अधीक्षक मंडला, एसडीओपी मंडला अश्विन कुमार डीएसपी राहुल कटरे के मार्गदर्शन में मंडला एवं थाना नैनपुर की टीम द्वारा थाना नैनपुर क्षेत्रान्तर्गत निवारी एवं वार्ड न. 14 नैनपुर में अलग-अलग टीम ब्दारा जुआ फड़ पर दबिश देते हुए घेराबंदी कर कुल 84 लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल लगभग 29 लाख 2 हजार नगद, 8 दो पहिया, 7 चार पहिया वाहन कुल 15 वाहन, 84 मोबाईल जिनकी कुल अनुमानित किमत 1 करोड़ 28 लाख 44 हजार 955 रूपये तथा तास के 25 गड्डी को जम कर 84 आरोपियों का कृत्य ध्रुत अधिनियम का पाये जाने से आरोपियों के विरुध्द थाना नैनपुर में दो पृथक-पृथक मामले पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । दबिश में पकड़ाये आरोपी जिला सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मण्डला से जुआ खेलने आये हुए थे तथा लाखों का दाव लगाते थे।
उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक मण्डला की विशेष टीम जिसमें रक्षित निरीक्षक सुनील नागवंशी, थाना प्रभारी नैनपुर निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे, उप निरी. बी. के. पंडोरिया, सउनि राजेश सेवईवार, सउनि मुकेश चौधरी, थाना प्रभारी कोतवाली जसवंत राजपूत, उप निरी. हरच्छद ठाकुर, उपनिरी. बलवंत सिंह तेकाम, उपनिरी. गिरिश शर्मा थाना महाराजपुर, सउनि अक्षय यादव, आर. 165 राजेन्द्र, आर. 377 अक्षय भलावी, आर, 588 भागवत आर. 366 अमित गरियार, प्रआर. 101 अजब सिंह, प्रआर 278 अभिषेक ठाकुर, आर. 288 आनंद गौतम, आर 51 रोबिन चौधरी, आर 234 चन्द्रभान पटले, आर. 720 मनोज धुर्वे, आर 74 आलमदार हुसैन, एफएसएल आर 102 अभय आर. 243 लक्की सोनकर, नवआर 360 गुरू पाण्डेय, आर. विनोद प्रआर, 259 ओमप्रकाश आर. 145 रामलाल आर 479 महा सिंह आर. 539 हेमंत आर 724 रूपेन्द, आर 420 महेन्द्र, आर. 77 विनोद आर. 521 राजेश, आर. 740 रूपक, नवआर 407 राजा , आर. 668 पिंकू यादव मौजूद रहे
RELATED NEWS
World Econmy Changing and Affecting in 3rd ...
Oct 6, 2016
13
World Econmy Changing and Affecting in 3rd ...
Oct 6, 2016
13
World Econmy Changing and Affecting in 3rd ...
Oct 6, 2016
13
World Econmy Changing and Affecting in 3rd ...
Oct 6, 2016
13
World Econmy Changing and Affecting in 3rd ...
Oct 6, 2016
13
World Econmy Changing and Affecting in 3rd ...
Oct 6, 2016
13