...

मवेशियों से भरा वाहन कहीं खेत में घुसा तो कहीं अनियंत्रित होकर पलटा

सिवनी जिले में गौवंश तस्करी का कारोबार चरम पर पहुंच गया है। गतांक में दैनिक महाकौशल एक्सप्रेस ने प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित करते हुए उल्लेख किया था कि रामजी श्रीवास्तव को एसपी की जिम्मेदारी इसलिए सौंपी गई थी कि गौवंश के कारोबार में भी अंकुश लग सके लेकिन ऐसा हुआ नही। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओ की सक्रियता के चलते मवेशी से भरे वाहन पकड़े गये है। गत दिवस भी विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ की सक्रियता के चलते एक टवेरा वाहन जप्त हुआ जिसमें अवैध रूप से मवेशी भरे हुए थे। बताया जाता है कि टवेरा क्र. एमएच 20 एजे 4939 में पीछे की सीट निकालकर ठूंस ठूंसकर मवेशी भरे हुए थे जिसकी जानकारी विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों को लगी तो उन्होंने उक्त वाहन का पीछा किया। बताया जाता है कि उक्त वाहन चालक ने मवेशियो से भरी टवेरा खेत में घुसा दिया और वहां से फरार हो गया तब घटना की जानकारी कुरई पुलिस को दी गई। एक अन्य घटना भोमा के पास स्थित सरेखाटोला खापा की बताई जा रही है जहां मवेशियो से भरा ट्रक पलट गया जिसमें कुछ मवेशियो की मौत होने की खबर है। हालांकि इस समाचार की पुष्टि किसी भी अधिकारी ने नहंी किया।
कोदाझिरी के पास पकड़ाई पिकअप
कुरई थाना अंतर्गत कोदाझिरी के पास एक पिकअप वाहन भी मिला जिसमें ठूंस ठूसकर मवेशी भरे हुए थे। बताया जाता है कि गत दिवस पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से गौवंश की तस्करी की जा रही है तब कुरई पुलिस ने कोदाझिरी के पास वाहन चैकिंग लगाया जहां सिवनी तरफ से एक सफेद रंग की महिन्द्रा पिकअप वाहन आते दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया गया तब पिकअप चालक वाहन क्र. एमएच 30 बीडी 1399 छोडक़र भाग गया। बताया जाता है कि उक्त वाहन में लगभग 10 नग मवेशी भरे हुए थे जिनमें से 05 की मौत हो गई थी व 05 मवेशी जीवित थे तब पुलिस ने जीवित मवेशियो को गौशाला भेजा वहीं पिकअप जप्त करते हुए आरोपियो की तलाश प्रारंभ कर दिया। उक्त घटना यह बताने के लिए काफी है कि सिवनी जिले में अवैध रूप से गौवंश तस्करी का कारोबार चरम पर है जिसे रोक पाने में एसपी रामजी श्रीवास्तव पूरी तरह नाकाम थे जिसके चलते उन्हें उसी जगह स्थानांतरित कर दिया गया जहां से वह एसपी बनकर सिवनी आये थे।