...

जबलपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कैसे जुटेगी भीड़

03 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जबलपुर पहुंचने वाले है। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान हड़ताल कर रहे चालक परिचालकों के कारण जबलपुर प्रशासन के सामने कई बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है। बताया जाता है की मुख्यमंत्री गेरिसन ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले है। लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ कैसे आएगी यह बड़ा सवाल इसलिए है क्योंकि हिट एंड रन कानून के विरोध में पूरे प्रदेश भर में बस,ट्रक सहित अन्य वाहनों के पहिए थमे हुए है। अमूमन ऐसा होता रहा है की मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए प्रशासन बस की व्यवस्था करता है । जबलपुर प्रशासन भी इस प्रयास में जुटा है की किसी तरह उन्हें बस की सुविधा मिल जाए इसके लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारी बस चालकों से मुलाकात करने आईएसबीटी बस स्टैंड पहुंचे भी थे लेकिन बात नहीं बन पाई ।बताया जाता है की अधिकारी इस प्रयास में थे की  3 जनवरी को सीएम आ रहें है, इसलिए बस चलाई जाए  लेकिन बस चालक तैयार नहीं हुए।                                              इधर उच्च न्यायलय ने हड़ताल को लेकर किया सुनवाई--प्रदेश में ड्राइवरों की चल रही हड़ताल को लेकर उच्च न्यायलय  में सुनवाई हुई। बताया जाता है की  हाईकोर्ट ने दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिए है कि हड़ताल को तुरंत खत्म करवाया जाए और परिवहन बहाल करवाए। बताया जाता है की  नागरिक उपभोक्ता मंच और अखिलेश त्रिपाठी की और से दायर याचिका पर सुनवाई में राज्य सरकार की और से महाधिवक्ता ने अंडरटेकिंग रिपोर्ट पेश किया और बताया कि आज शाम तक इस मामले में सरकार निर्णय ले रही है।  देखना यह है की हिट एंड रन मामले में ड्राइवर क्या कदम उठाते है वही दूसरी और सरकार का अगला कदम क्या होता है।