...

निलंबित हुए धनौरा थाना प्रभारी ईश्वरी पटले----- दैनिक महाकौशल एक्सप्रेस ने उजागर किया था मामला-----

 आखिरकार धनौरा थाना प्रभारी ईश्वरी पटले को एक सब्जी दुकानदार को दबंगई दिखाना महंगा पड़ गया। दैनिक महाकौशल एक्सप्रेस ने ईश्वरी पटले की दबंगई से संबंधित खबर प्रकाशित करते हुए  बताया था की कुछ दिन पहले धनौरा बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने को लेकर अधिकारियों के साथ थाना प्रभारी ईश्वरी पटले बस स्टैंड पहुंचे थे और ठिलिया  में दुकान लगाने वाले लोगों के साथ दबंगई दिखाते हुए उन्हें हटाने के निर्देश दे रहे थे। तब एक सब्जी की दुकान लगाकर अपनी आजीविका चलाने वाले युवक ने कहा कि साहब मैं कहां दुकान लगाऊंगा मुझे कहीं जगह दिला दीजिए। तब उसे गाली बकते हुए ईश्वरी पटले यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मेरे घर के सामने जाकर दुकान लगा ले। सार्वजनिक जगह में ईश्वरी पटले के द्वारा सब्जी बेचकर अपनी आजीविका चलाने वाले दुकानदार के साथ गाली गलौच करने के मामले में एसपी ने गंभीरता से लिया और उन्हें निलंबित कर दिया। गतांक में दैनिक महाकौशल एक्सप्रेस ने समाचार प्रकाशित करते हुए उल्लेख किया ताकि जब से डॉक्टर मोहन यादव मुख्यमंत्री बने हैं तब से दुर्व्यवहार करने के मामले में शाजापुर के कलेक्टर को हटाया गया था वह गत दिवस  देवास जिले की सोनकक्ष की तहसीलदार अंजली गुप्ता को भी ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में हटा दिया गया था ।लेकिन ईश्वरी पटले के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।इस मामले को महाकौशल एक्सप्रेस ने प्रमुखता से उजागर किया जिसके बाद एस पी राकेश कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया और  ईश्वरी पटले को निलंबित करते हुए साफ संकेत दे दिया कि जिले में भी पुलिस अधिकारियों के द्वारा आम लोगों के साथ दुर्व्यव्यवहार किया जाना बर्दास्त नहीं किया जाएगा।