...

नौकरी के लिए कूटरचित दस्तावेज बनवाने वाले पी डब्ल्यू डी के कर्मचारी अनिल दुबे के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज


सिवनी महाकौशल। कोतवाली सिवनी में लोक निर्माण विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 अनिल दुबे के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। बताया जाता है की गत दिवस कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) संभाग क्रमांक 1, सिवनी आर. के. हनुमने ने कोतवाली को पत्र लिखते हुए अवगत कराया था की अनिल कुमार दुबे सहायक ग्रेड 3 वर्तमान निवास शासकीय निवास एच 1 लोक निर्माण विभाग कॉलोनी शासकीय नौकरी पाने के लिए शैक्षणिक योग्यता में हायर सेकेण्डरी की फर्जी मार्कशीट एवं फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए सरकारी नौकरी प्राप्त कर लिया था। बताया जाता है की  अनिल दुबे के द्वारा फर्जी अंक सूची लगाकर नौकरी प्राप्त किए जाने की शिकायत विभाग के अधिकारियों से की गई थी तब अनिल दुबे को 28/03/2024 एवं पत्र क्र. 744/2024 दिनांक 06/05/2024 को मूल अंकसूची एवं दस्तावेज प्रदाय करने के लिए विभाग ने पत्र लिखा था। बताया जाता है की अनिल दुबे ने अंकसूची की सत्यापित छायाप्रति एवं मूल अंकसूची की छायाप्रति मय अन्य दस्तावेजों दिए। विभाग ने दस्तावेजों का अवलोकन किया तो पाया कि सहायक ग्रेड 3 अनिल कुमार दुबे के द्वारा शासकीय नौकरी प्राप्त करने के लिये नकली एवं कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग किया है। बताया जाता है की लोक निर्माण विभाग से मिले पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अनिल कुमार दुबे, सहायक ग्रेड 3 कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (भ / स) अनुविभाग क्रमांक के विरुद्ध धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच में ले लिया।