पुलिस और आबकारी विभाग की दबिश से पहले ही जायसवाल ढाबे से हटा दी गई शराब की बोतले
सिवनी महाकौशल। कुरई क्षेत्र में कई ढाबे संचालित किए जा रहे है जिनमे कुछ ढाबो में अवैध रूप से शराब भी परोसी जाती है। हालांकि कभी कभार कुरई पुलिस कुछ ढाबो में कार्रवाही तो करती हुए अवैध शराब जप्त करती है लेकिन खवासा से नागपुर रोड में स्थित जायसवाल ढाबे की तरफ अपनी नजर नहीं दौड़ाती जहां रात भर ढाबा संचालक अंकुर जायसवाल एवं मयूर जयसवाल के द्वारा अवैध रूप से शराब बेची जाती है।
ढाबा पहुंची पुलिस और आबकारी की टीम
गतांक में दैनिक महाकौशल एक्सप्रेस ने ‘जायसवाल ढाबे में परोसी जाती है अवैध शराब’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित करते हुए उल्लेख किया गया था कि जायसवाल ढाबा के संचालक मयूर जयसवाल और अंकुर जयसवाल के द्वारा अवैध रूप से शराब परोसी जाती है जिसकी बोतलें आसपास फेंक दी जाती है। दैनिक महाकौशल एक्सप्रेस ने यह भी उल्लेख किया था कि समाचार प्रकाशन के बाद ढाबा संचालकों के द्वारा शराब इधर से उधर कर सकते है जो अक्षरश: सही हुआ। बताया जाता है की बीती रात्रि कुरई पुलिस और आबकारी विभाग के द्वारा जायसवाल ढाबे में दबिश दी गई जहां टीम को कुछ नही मिला। वैसे यदि पुलिस एनएचएआई और ढाबे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चल जाएगा कि उक्त ढाबे में चाय नाश्ते के अलावा और कौन-कौन सा सामान बिकता है। इस संबंध में जब कुरई टीआई मदन मरावी से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा की बीती रात्रि हमारी टीम ढाबा गई थी जहां कुछ नही मिला। तब उनसे कहा गया कि आप औचक निरीक्षण करने जाएं तो ढाबे में बहुत कुछ मिल सकता है क्योंकि समाचार प्रकाशन के बाद ढाबा संचालकों ने शराब की बोतलें इधर से उधर कर दी होगी।