पूर्व सांसद बोधसिंह भगत थाम सकते है कांग्रेस का दामन
सिवनी महाकौशल। बालाघाट लोकसभा के साथ सांसद रहे एवं भाजपा में कई वर्षो तक अपनी सेवाएं दे चुके बोधसिंह भगत कांग्रेस का दामन थाम सकते है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ एवं प्रदेश के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला की उपस्थिति में बोधसिंह भगत कांग्रेस में शामिल हो सकते है। बोधसिंह भगत के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा के बीच राजनीतिक गलियारो में यह भी सुगबुगाहट है कि यदि बोधसिंह भगत कांग्रेस में शामिल होते है तो उन्हें पार्टी कटंगी या वारासिवनी विधानसभा में पार्टी का प्रत्याशी बना सकती है। गौरतलब है कि बोधसिंह भगत जब सांसद थे और गौरीशंकर बिसेन प्रदेश के मंत्री थे तब दोनो के बीच की दूरी किसी से छुपी नहीं थी। 2019 के चुनाव में बोधसिंह भगत का विरोध करते हुए गौरीशंकर बिसेन ने बोधसिंह भगत की टिकिट कटवाकर ढालसिंह बिसेन को दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था तब बोधसिंह ने सांसद का चुनाव निर्दलीय लड़ा था। हमारे सूत्रो की माने तो विधानसभा चुनाव को देखते हुए बोधसिंह कांग्रेस का दामन थामेंगे और कांग्रेस की टिकिट से किसी एक विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकते है।