...

रात में मदद करने के बजाय 100 डायल के जवानों ने युवक को पीटा,

मध्यप्रदेश में 100 डायल योजना संचालित होती है जिसे कभी भी मदद के लिए बुलाया जा सकता है लेकिन 100 डायल में भी कई ऐसे कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाती है जो खुद कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सिवनी शहर में सामने आया। बताया जाता है कि इन दिनों सोशल मीडियो में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है जो यह कहते सुनाई दे रहा है कि उसका नाम आलोक यादव है और वह बम्हनी बंजर वार्ड क्र. 2 का रहने वाला है। पीडि़त की माने तो शुक्रवार को वह बस से सिवनी आया था, रात लगभग 12 बजे वह प्रायवेट बस स्टैण्ड की तरफ जा रहा था तभी 100 डायल में सवार कर्मचारियों ने उसे रोका और नाम पता पूछा तो उसने नाम व पता बताया तभी 100 डायल में सवार कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। पीडित युवक आलोक यादव की माने तो वह पीटने वाले कर्मचारियों से बार बार गुहार लगा रहा था कि आप मुझे थाना ले जा लो लेकिन मारो नहीं, बावजूद इसके उनका दिल नहीं पसीजा और उन्होंने आलोक यादव को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। सुबह जब उसे होश आया तो उसने किसी तरह अपने जीजा को फोन लगाया जिसके बाद आलोक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि वीडियो बनाने वाले लोगों ने घायल युवक से बार बार पूछा कि जिस वाहन के लोगों ने तुम्हे पीटा था तुम्हे पक्का मालूम है कि वह 100 डायल थी तब युवक ने कहा कि जब वह जा रहा था 100 डायल अंधेरे में खड़ी थी जिससे कुछ कर्मचारी उतरे और उसके साथ मारपीट किया। इस घटना के बाद देखना यह है कि जिले के कप्तान इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को 100 डायल में ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों की भूमिका की कब तक जांच कराते हैं?