...

राजा बघेल के समर्थको को हंगामा करना पड़ा महंगाशिव सनोड़ीया, रंजीत यादव सहित आधा दर्जन नेताओं के ऊपर गिरी निष्कासन की गाज-----

 पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण 11 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजा बघेल को प्रदेश कांग्रेस ने 06 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया था। राजा बघेल के निष्कासन के बाद 12 दिसंबर को राजा बघेल के कुछ समर्थको के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म में इस्तीफा दिया था। आज राजा बघेल के कई समर्थक जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के द्वारा राजा बघेल के निष्कासन को लेकर जमकर नारे बाजी करते हुए पुतला दहन किया। बताया जाता है की जिला कांग्रेस कार्यालय में कुछ लोगो ने इस्तीफा भी दिया। आज  जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी की अनुशासन समिति द्वारा अनुशासनहीनता के आरोप में जिला कांग्रेस के महामंत्री शिव सनोडिया,रंजीत यादव , रत्नेश चौकसे ,युवा कांग्रेस के आदित्य भूरा और करम सिंह बघेल ,नीलम सिंह बघेल ओम उपाध्याय को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निस्काषित कर दिया गया है । बताया जाता है इस्तीफा देने वाले में से बहुत से कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय जाकर  निवेदन किया की उन्हें गुमराह करके उनके नाम इस्तीफे की सूची में जोड़े गए है जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है की  शेष इस्तीफे पर जिला कांग्रेस अनुशासन समिति छानबीन कर निर्णय करेगी। कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार  इस्तीफे देने वाली  सूची में अनेक ऐसे नाम है जिनकी सदस्यता कांग्रेस पार्टी में है ही नही। जिन नेताओं को 06 वर्षी के लिए निष्कासित किया गया उनमें प्रवेश बाबू भलोटिया सहित कुछ अन्य नेताओं के नाम नही थे जिसके बाद सवाल यह उठ रहा है की क्या प्रवेश बाबू भलोटिया ने इस्तीफा नहीं दिया।